E-Mudra Loan Kaise len – How to Apply Mudra Yojana Loan Online

दोस्तों भारत में सभी वाग के व्यापारियों को बिज़नेस करने में ये कठिनाई आती है की वो रोज़ मर्रा के बढ़ते खर्चो को कैसे पूरा करे और अपने बिज़नेस के लिए सभी तन्खा और खर्चे कैसे मैनेज करे। बिज़नेस में सैलरी और बिजली और इन्शुरन्स जैसे खर्चे तो चलते रहते है पर इन सभी खर्चो को पूरा करने के एक बिज़नेस मन की आमदनी बहुत कम पद जाती है खासकर तब जब उसका बिज़नेस एक उधार का बिज़नेस हो। अगर किसी बिज़नेस में उधार ज्यादा लेना और देना होता है उसमे खर्चे निकलना थोड़ा मुश्किल होजाता ह। इस समस्या को सुनकर ही भारत सर्कार ने सभी छोटे व्यापारिओं के लिए पैसो की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सभी नोजवानो को रोज़गार प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री योजना शुरू की गई। इस स्कीम में जो बी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है या अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस स्कीम में से Mudra Loan  लेकर अपना बिज़नेस चला सकते हैं। इस पोस्ट में आपको बताया गया है की कैसे आप Mudra Loan  ले सकते है , आपको Mudra Loan  में कितना ब्याज देना होता है , Mudra Loan  में कितने तक का लोन मिल जाता है , Mudra Loan  किस बैंक द्वारा दिया जाता है।

 

E-Mudra Loan क्या है ?

 

Mudra Loan  भारत सर्कार की एक पहल है जो सभी छोटे बिज़नेस करने वालो की मदद करने के लिए बनाई गयी है। भारत सर्कार ने Mudra Yojana  शुरू की थी ताकि सभी छोटे बड़े बिज़नेस अपनी जरुरत के हिसाब से बैंक से कम डरो पर लोन मिल जाता है। जिस से सभी अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सके।

 

E-Mudra Loan आपको किस किस बैंक से मिल जाता हैं ?

mudra loan , e mudra loan

Mudra Loan  योजना के तहत अगर आप कोई भी कमर्शियल या बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंक से इस लोन को ले सकते है। हर बैंक के लोन देने की प्रक्रिया अलग होगी लेकिन आपको एक कॉमन रेट पर लोन दिया जाएग।

 

E-Mudra Loan के लिए आपको कितना ब्याज देना होता है ?

 

Mudra Yojana  के तहत कोई भी छोटा बिज़नेस यूनिट जैसे माइक्रो बिज़नेस , स्माल और मध्यम बिज़नेस को कम से कम दस परसेंट से अधिकतर बैईस परसेंट तक का लोन दिया जाएगा जिसमे लोन के साथ और भी अन्य स्कीम के तहत बिज़नेस को फायदा दिया जाएगा।

 

ये भी पड़े : B.Pharma Course Kaise Kare – B.Pharma Course Fees, Duration , University and Details

 

E-Mudra Loan के लिए आपको किन कागज़ो को जमा करवाना होता है ?

 

Mudra Loan  योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको अपने बिज़नेस के सभी रजिस्ट्रेशन , बिज़नेस को करने वाले व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स , बैंक स्टेटमेंट और सभी बताये गए जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होते है।

 

E-Mudra Loan आपको कितने समय के लिए दिया जाता है ?

 

Mudra Yojana  के तहत लोन कम से कम ३ साल के लिए दिया जाता है जिसमे कोई बिज़नेस हर महीने या हर क्वार्टर में लोन की किश्ते भरनी होती है।

 

E-Mudra Loan के लिए कैसे अप्लाई किआ जाता है ?

 

Mudra Yojana  के तहत लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन Mudra Yojana  की वेबसाइट से चेक कर सकते है की किस बैंक से आपको किस डरो पर लोन मिल जाता है। आप चाहते है तो Mudra Yojana  की वेबसाइट पर जाकर दे सकते है : https://www.mudra.org.in/Home/PMMYBankersKit

 

ये भी पड़े : IGNOU B.ED Course Admission 2022 – IGNOU B.ED fees, b.ed course ,application form and course details

 

तो दोस्तों अब आपने ये सिख ही लिए होगा की कैसे आप भारत सर्कार की Mudra Yojana  के तहत लोन ले सकते है और कैसे आप अपने व्यापार की उनत्ति के लिए म्हणत कर सकते है वो बी बहुत काम ब्याज में लोन लेकर। भारत सर्कार ने Mudra Yojana  शुरू की थी उन सभी व्यापारिओं के लिए जो बैंक से लोन लेने में बहुत परेशानी होती है और जो अधिक ब्याज वाला बिज़नेस लोन नहीं ले सकते और इस योजना के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य भारत सर्कार का ये है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम में लोन लेकर अपना बुसनेस्स शुरू करे और स्वरोजगार को बढ़ावा दे और दुसरो को भी रोज़गार द। अपने इस पोस्ट में जाना की कैसे आप Mudra Yojana  के तहत Mudra Loan  ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है , Mudra Yojana  लोन लेने के लिए आपको किन कागज़ो की जरुरत है , Mudra Yojana  में लोन लेने के लिए आपको कितना ससमय दिया जाता है वापस करने का और Mudra Yojana  में आपको और भी क्या क्या लोन की फैसिलिटी मिलती हैं। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।

 

Leave a Comment