Aadhaar se loan kaise le – Online Aadhaar Loan Apply and Interest Rate

दोस्तों आपको कभिओ न कभिओ ज़िन्दगी में पैसे की जरुरत पड़ ही जाती है। रोज़ मर्रा के खर्चे करना , माँ बाप का इलाज करवाना , आगे पढाई करने के लिए पैसे , घर बनाने के लिए पैसे , घर को ठीक करने के लिए पैसे चाहिए , त्योहारों पे या अगर आपके घर में कोई शादी है या कोई बी प्रसंग है तो आपको पैसो की जरुरत पद ही जाती हैं। पर सभी पर एक ऐसा समय आता है की उन्हें पैसे की जरुरत पड़ती है और हमारे पास कोई सही तरीका नहीं होता पैसे एकत्र करने का। अगर आप किसी सेज सम्बन्धी से या किसी रिश्तेदार से पैसे के लिए मांग करते है या मदद के लिए बोलते है तो बहुत ही काम ऐसे रिश्तेदार या दोस्त होते है जो आपको मदद करते है तो आपके पास एक ही चारा रह जाता है लोन लेने का। पर लोन लेना भी इतना आसान नहीं होता क्योकि बैंक से लोन लेने में भी आपका काफी समय लग जाता है और आपके पास काफी कागज़ पत्र नहीं होते जीसे आप लोन ले सके। तो दोस्तों आपकी कुछ मदद करने के लिए आपको इस पोस्ट में ये बताया जाएगा की कैसे आप अपने लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी बैंक में से सिर्फ आपने आधार कार्ड के जरिये लोन ले सकते है। आपको बताएंगे की Aadhaar se Loan कितना मिलेगा , किस कारण के लिए आपको Aadhaar se Loan मिल जाएगा , आपको Aadhaar se Loan लेने पर कितना ब्याज देना होगा , Aadhaar se Loan चीयकलक्कने के लिए आपको कितना समय दिया जाएगा और Aadhaar se Loan लेने पर आपको क्या फायदा होगा।

आधार क्या है और Aadhaar se Loan कैसे मिलेगा ?

 

भारत में हर नागरिक को बहरत सर्कार द्वारा एक आई ड्डी दी गई है जिस से वह सभी सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है और भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए उस आई डी का इस्तेमाल किआ जाता है। आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप UIDAI की website से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आधार कार्ड को आप एक जरूरी डॉक्यूमेंट की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते है।

 

Aadhaar se Online Loan कैसे लेना है ?

aadhaar se loan kaise le

दोस्तों आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिस से किसी भी इंसान का पता , उसका नाम और उसकी सभी जानकारी बैंक कंपनी या लोन देने वाली कंपनी को सर्कार द्वारा मिल जाती है और आपको लोन लेने में आसानी हो जाती है।

 

Aadhaar se Bank Loan  कैसे लेते है ?

 

जब भी आप किसी बैंक में पर्सनल लोन , बुज्सिनेस्स लोन , कार लोन या किसी और कारण से लोन लेते है तो बैंक आपके आधार कार्ड के लिए पूछता है जो आपकी अभी डिटेल्स जैसे आपका पिछले लोन कोई पेंडिंग तो नहीं है या किसी लोन में डिफ़ॉल्ट या आपकी इनकम डिटेल्स सब आपके बैंक से चेक क्र सकते है।

ये भी पड़े : All About Canada Visa from India

Aadhaar se Loan लेने का क्या फायदा है ?

दोस्तों अगर आप बैंक से लोन नहीं लेना चाहते तो आप किसी भी मोबाइल लोन एप्लीकेशन से Aadhaar se Loan ले सकते है जिसमे आपको बिना कुछ जयादा समय लगाए एक हज़ार से दो लाख तक का लोन कई मिंटो में मिल जायेगा , जिसमे आपको केवल अपने आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती है और आप अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है।

 

Aadhaar se Loan पर कितना ब्याज देना होता है ?

 

दोस्तों अगर आप Aadhaar se Loan के लिए आवेदन करते है तो आपको किसी भी सरकारी संसथान से तुरंत लोन मिल जाता है या आप किसी भी सरकारी बैंक्स से तुरंत काम ब्याज में लोन ले सकते है जिसमे पर्सनल लोन भी आपको एक प्राइवेट बैंक के मुकाबले बहुत हकाम ब्याज दर पर मिल जाता है। अहगर मोबाइल एप्लीकेशन से आधार लोन की बात करे तो आपको आधा परसेंट के ब्याज पर भी लोन मिल जाता है।

 

Aadhaar se Loan वापस कारण के लिए आपको कितना समय दिया जाएगा ?

 

दोसत अगर आप Aadhaar se Loan लेते है तो आपको बैंक से कम से कम छे महीने के लिए लोन मिल जाता है वही अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए अर्जी करते है तो आपको कम से कम एक हफ्ते के लिए भी लोन मिल जाता है।

 

Aadhaar se Loan न चुकाने पर क्या होगा ?

 

दोस्तों अगर अआप आधार द्वारा लोन लिया हुआ चुकाने में असमर्थ रहते है तो आपको उसकी पेनल्टी देनी होगी , साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी सिबिल एजेंसी द्वारा ख़राब हो जाता है। जिस से आप आगे कभी कभी किसी और बैंक या एजेंसी से लोन लेने में असमर्थ हो जाट है और आपको बैंक द्वारा सरकारी मुकदमा भी फेस करना पड़ता है।

ये भी पड़े :  Italy Visa from India : Application , Eligibility etc.

तो दोस्तों अगर आप अपने किसी भी जरुरी काम या किसी जरुरत में आधार कार्ड से लोन के पैसे कैसे लेते है। क्योकि आधार कार्ड एक नेशनल आइडेंटिटी है इसलिए हमारा आपको यही रे होगी की आप इसे किसी निजी बैंक से लोन लेने में इस्तेमाल न करे। अगर आप बैंक से लोन लेने चाहते है तो आप Aadhaar se Loan ले सकते है पर आपको अपने आधार से पैन कार्ड लिंक करना जरूरी होजाता ह। तो अपने इस पोस्ट में सीखा आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है , Aadhaar se Loan लेने के क्या फायदे है , Aadhaar se Loan लेने के बाद क्या करना है , आप बैंक की जगह किस जगह से आधार लोन ले सकते है। आधार लोन लेने के बाद उसे न चुकाने पर क्या होगा। अगर आपको इस पोस्ट जुड़े कोई बी सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है या फिर आप हमें अपने सवाल या आप अगर लोन लेने में हमारी मदद चाहते है तो आप हमें कांटेक्ट पेज से बात क्र सकते है।

Leave a Comment