Bajaj Finance se Loan Online Kaise Len – Bajaj Finance Loan Online Application and Interest

दोस्तों किसी भी लोन के लिए एक ऐसा बैंक चुन न होता है जो आपको कम से कम ब्याज दर में लोन दे सके। भारत में आपको कई ऐसे बैंक मिल जाएंगे किस्मे आपको कम से कम ब्याज दर में लोन ले पाते है पर किसी भी प्राइवेट कंपनी से लोन लेने में आपको सबसे ज्यादा परेशानी क्या अति है वो है उनके प्रोसेसिंग चार्जेज जो की आपको लोन लेने के बाद आपको बहुइट परेशां करते है। पर कुछ बैंक जैसे इस बी आई , पंजाब नेशनल बैंक या सेंट्रल बैंक जो सरकरी बैंक है आप इन पर भरोषा कर सकते है। इन बैंको में आपको एक तकलीफ का सामना करना पड़ता है की ये बैंक आपको छोटे लोन नहीं देते। तो आगरा आप कोई नयी चीज़ लेना चाहते है और आप केवल २ महीने या ६ महीने के लिए कोई छोटा लोन लेना चाहते है तो आप एक विश्वास भरी कंपनी बजाज फाइनेंस से लोन ले सकते ह। आपको इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा की बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लिया जाता है , Bajaj Finance se Loan Online  में क्या क्या कागज़ चाहिए होते है , बजाज फाइनेंस से लोनलेने के क्या फायदे है , बजाज फाइनेंस से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होता है ,बजाज फाइनेंस से लोन लेने के बाद अगर आप उसे नहीं चुकाते तोह क्या होता है और बजाज फाइनेंस से लोन लेने में कितना समय लग जाता है।

आपको बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए इस पोस्ट में पूरी सहायता की जाएगी और अगर आपको कुछ भी समझने में मुश्किल हो तो आप हमें बता सकते है। साथ ही आपको कुछ अनोखे तरीके बताये गए है जिस से आप मोबाइल से Bajaj Finance se Loan Online  ले सकते है।

 

Bajaj Finance se Loan Online  कैसे लिए जाता है ?

 

दोस्तों बजाज फाइनेंस एक बहुत पुराणी कंपनी है जिस से आप किसी भी घर के उपकरण या किसी भी मोबाइल को लेने या कोई छोटा बिज़नेस लोन लेने के लिए आप आवेदन कर सकते है। बजाज फाइनेंस भारत में एक बी के तौर पर काम करती है जो काम ब्याज पर सभी को लोन प्रदान करती है। अगर आप बजाज फाइनेंस से लोन लेना चाहते है तो आप तीन तरीको से ले सकते है :
1. बजाज फाइनेंस के ऑफिस में जाके
2. बजाज फाइनेंस मोबाइल एप्लीकेशन से
3, बजाज फाइनेंस के एजेंट के द्वारा

 

Bajaj Finance se Loan Online  लेने में आपको क्या फायदा है ?

bajaj finance se loan online , small business loan - nearpolicy.in

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बजाज फाइनेंस के मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करते है , तो आपको लोन की सभी जानकारी आपके मोबाइल पर ही मिल जाती है और आप ऑनलाइन लोन के लिए प्रोसेसिंग की request dal सकते ह। Online लोन process करने के बाद आप बजाज फाइनेंस की मोबाइल एप्लीकेशन में खुद से check Kar सकते है की आपका लोन कब मिलेगा और आपको कब कितना ब्याज देना है।

 

Bajaj Finance se Loan Online  के लिए आपको किस किस कागज़ो की जरुरत पड़ती है ?

 

दोस्तों आपको बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक स्टेटमेंट और फोटोज की जरूरत पड़ती है। इसके साथ आपके पास आपका इनकम प्रूफ जैसे इनकम टैक्स रे टर्न और आपका अड्रेस प्रूफ भी देना होता है।

ये भी पड़े : Dubai Visa from India : Process , Eligibility and Application

Bajaj Finance se Loan Online  लेने के बाद आपको कितना ब्याज पर लोन चुकाना होता है ?

 

अगर आप बजाज फाइनेंस से लोन लेते है तो किसी भी उपकरण लेने के लिए या अपने पर्सनल लोन के लिए आपको कम से कम बारे प्रतिशत का ब्याज देना होता है , ये एक चयनित ब्याज दर नहीं है ये आपकी इनकम , आपका लोन अमाउंट और आपके लोन का समय तय करता है की आपको कितना ब्याज देना होता है।

 

Bajaj Finance se Loan Online  लेने के बाद न चुकाने पर क्या होता है ?

 

दोस्तों अगर आप बजाज फाइनेंस से ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको सिमित समय में लोन को वापस चुकाना होता है। अगर आप लोन को समय सिमा ने जमा नहीं करवाते तो आपको इस्पे बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट देना होता है और इस्पे आपको सरकारी मुकदमा भी हो सकता है जिसमे आपको लोन की दुगनी कीमत भी देनी पड़ती है। साथी ही आपका क्रेडिट स्कोर भी काम हो जाता है जिस से आपको किसी और बैंक से लोन लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

Bajaj Finance se Loan Online  लेने के अलावा आप कहा से लोन ले सकते है ?

 

दोस्तों अगर आपका लोन बजाज फाइनेंस कप्म्पनी से रिजेक्ट हो चूका है तो आप उसी लोन के लिए किसी और मोबाइल एप्लीकेशन पर दाल सकते है जिस से आप काम ब्याज में पर्सनल लोन ले सकते है। पर्सनल लोन लेने के लिए आप इन एप्लीकेशन पर अप्लाई कर सकते है ;
1 क्रेडिट बी मोबाइल एप्लीकेशन पर्सनल लोन
२ मोनीविएव मोबाइल पर्सनल लोन ।
३ ह्ड़फ्क मोबाइल पर्सनल लोन

 

ये भी पड़े :  Singapore Visa from India : Hotel ,Expenses ,Travel and Process

 

तो दोस्तों हमें अब आशा है किआप समझ गए होंगे की कैसे आप Bajaj Finance se Loan Online  ले सकते है है। और अगर आपको ऊपर बताई गयी जानकारी समाज आ गई है तो अब आप अपने गाओं में या अपनी जानकारी में किसी को बी लोन दिलवाकर अछि कमीशन कमा सकते है। बजाज फाइनेंस से लोन लेने में आज कल कम से कम चौबीस से अड़तालीस घंटे लग जाते है जो की पहले एक हफ्ते तक का समय लिया जाता था और आप आपको किसी एजेंट की जरुरत भी नहीं पड़ती , पर अगर आप Bajaj Finance se Loan Online  एजेंट से लेते है तो हमारी रे यही रहेगी की हर एजेंट की जानकारी भी अपने पास रखे। तो आपको इस पोस्ट में सिखने को मिला की Bajaj Finance se Loan Online  कैसे लिए जाता है , बजाज फाइनेंस से लोन लेने में आपको किस किस कागज़ो की जरूरत पड़ती है ,बजाज फाइनेंस से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होता है , Bajaj Finance se Loan Online  लेने पर आपको कितने समय में लोन चुकाना होता ह। अगर आपको बैंक से लोन लेने में कोई परेशानी है या आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment