एक ग्यानी विद्यार्थी , पहचान होता है एक ग्यानी शिक्षक की , बच्चो की १ से ८ साल की उम्र तक शरीर के सभी अंगो का विकास होता है। इस समय में सबसे ज्यादा बच्चो के मानसिक विकास होता हगाई जिसमे वह हसना , खेलना , पड़ना , घूमना , बात करना और सभी तरीके की क्रियाएं सीखते है। ये कुछ साल बच्चे की मानसिक विकास के लिए बहुत महत्व पूर्ण होते है और इस समय में किसी भी बच्चे के विकास का ज़िम्मा होता है एक अच्छे शिक्षक पर जो की उसे अच्छी शिक्षा देकर संकस्कार और कई तरीके के अभाव देता है। किसी भी विद्यालय में शिक्षक का चयन बहुत बारीक़ तरीके से किया जाता है उनका एक CTET Exam होता है उसके बाद जिस स्कूल में कार्य के लिए जायेंगे उसमे नियुक्ति से पहले उनका इंटरव्यू किआ जाता है।
अगर आप एक प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते है तो आपको इस पसत में बताया जाएगा किस कैसे आप किसी सीबीएसई स्कूल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और कैसे का CTET Exam आपके लिए महत्व पूर्ण है। इस पोस्ट में आपको से जुडी सभी जानकारी दी गई कई और ये ये बी बताया गया है की कैसे आप CTET Exam का फॉर्म भर सकते हैं और किओ तयारी कैसे करनी चाहिए ।
CTET Exam क्या है ?
CTET एक चयन निति है या एग्जाम है जिसे देने के बाद आप किसी भी सीबीएसई स्कूल में प्राइमरी टीचिंग में अपना करियर शुरू कर सकते है। इस एग्जाम में दो तरीके से एग्जाम किए जाते है एक एग्जाम उन टीचर्स का चयन करने के लिए जो क्लास 1 से लेकर 5 वि कक्षा तक के बच्चो को पढ़ने के लिए शिक्षक चुनने के लिए होगा दूसरा एग्जाम होता है 6 क्लास से लेकर 8 वि क्लास तक के लिए टीचर्स चुन ने के लिए ये एग्जाम लिए जाता है।
CTET Exam देने से क्या होगा ?
का एग्जाम सभी सीबीएसई एफिलिएटेड स्कुल में प्राइमरी टीचर का चुनाव करने के लिए लिया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस एग्जाम को क्लियर कर लेता है तो वह किसी भी प्राइवेट सीबीएसई स्कूल में प्राइमरी टीचर बनने के लीयते आवेदन कर सकता है। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको किसी बी सीबीएसई स्कूल में इंटरव्यू देना है और इंटरव्यू क्लेअरन होने के बाद आपको कम से कम २५००० महीने की नौकरी मिल जाती है।
CTET Exam कोन दे सकता है और कहा दी जाती है ?
CTET Exam देने के लिए आपको दो केटेगरी में एलिजिबिलिटी परुई करनी होती है जैसे :
अगर आप प्राइमरी टीचर कक्षा १ से कक्षा ५ वि तक के टीचर बनने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको काम से कम बारवी पास होना और एक डिंप्लोमा इन एजुकेशन लेना अनिवार्य है।
अगर आप प्राइमरी टीचिंग के लिए कक्ष 6 से 8 वि के बच्चो पढ़ना चाहते है तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन होना जरूरी है जिसमे आपको कम से कम 55 प्रतिशत नंबर लेन जरूरी है।
आप का एग्जाम देने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसके के लिए आपको अपना आधार कार्ड , अपनी एजुकेशन बैकग्राउंड , फोटोज और फीस भर के सीबीएसई की वेबसाइट पर आवेदन करना होग।
ये भी पड़े : Fastag : Apply , Recharge or Renewal
CTET Exams की तयारी कैसे करनी चाहिए ?
दोस्तों CTET Exams के एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आते है जिसमे आपको हर सवाल के चार उत्तर दिए जाते हैं जिसमे से आपक को एक चुनना होता है , दोनों केटेगरी का एग्जाम देने के लिए आपको ढाई घंटा दिया जाता है जिसमे आपको १५० सवालो का जवाब देना होता है। इस एग्जाम की तयारी करने के लिए आपको सभी सब्जेक्टस को काम से काम रोज़ २ घंटे देने चाहिए और करंट अफेयर्स के लिए हर हफ्ते की करंट अफेयर्स की किताब पड़नी चाहिए , जो आप दैनिक जागरण से ले सकते हैं।
CTET Exam का रिजल्ट कैसे चेक करे और एग्जाम के बाद क्या होता होता है ?
कोरोना की वजह से ये एग्जाम आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में करने के लिए दोनों तरीको से दी जाती है , अगर आप इसे ऑनलाइन करना चाहते है तो आपको एक समय सिमा दी जाती है हर सवाल का जवाब देने के लिए और जब तक तक आप एक सवाल का जवाब नहीं देंगे तब तक आप दूसरा सवाल नहीं देख पाएंगे। अगर आप अपने नजदीगी किसी सेण्टर पर इस एग्जाम को देना चाहते है तो आप इसे ऑफलाइन भी दे सकते है।
CTET Exam देने के बाद नौकरी के लिए आवेदन ?
CTET Exam देने के बाद आप किसी भी CTET Exams के सीबीएसई स्कूल में प्राइमरी टीचर की नौर्की के लिए आप आवेदन कर सकते है। पर इसके लिए आपको एक इंटरव्यू भी देना होता है अगर आप इंटरव्यू में पास होजाते है तो आपको किसी भी प्राइवेट स्कूल में नौकरी मिल जाती है।
ये भी पड़े : Blocking SBI ATM Debit Card : Avoid Misuse of Debit Card
दोस्तों अगर आप पढाई में रूचि रखते है और आप अपना करियर एक प्राइमरी टचजेर के रूप मेंदेखते है तो आप इस एग्जाम को दे सकते है। जैसे ही आप ये एग्जाम दे सकते है तो आप के लिए कई दरवाज़े खुल जाते है क्योकि आप ये कोर्स और एग्जाम देकर किसी भी प्राइमरी स्कूल जो की से जुड़ा स्कूल है उसमे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख में आपको बताया गया है की कैसे आप ऑनलाइन CTET Exam के लिए एप्लीकेशन दाल सकते है , का एग्जाम देने से क्या होप्ता हैं , का एग्जाम देने के बाद आपको कितनी सैलरी की नौकरी मिल जाती है और कैसे आप अपना टीचिंग करियर शुरू कर सकते है। अगर आपको इस एग्जाम से जुडी या किसी और कोर्स या एग्जाम से जुडी कोई जानकारी चाहिए या आप कोई और सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके बता सकते हैं