दोस्तों अपने कभी न कभी ये सोचा होगा की कैसे आप इस मेडिकल की फील्ड में जा सकते है क्योकि इंडिया में बिमारिओं का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और उनका इलाज करने के लिए कई प्रकार की दवाइयां रोज़ पबन रही है। पर एक ग्रेजुएट या दस वि पास छात्र के लिए ये सोचना मुश्किल है की वो मेडिकल की लाइन में जाये तो जाये कैसे और मनेडिकल में बी फार्मेसी और D.Pharma Course जैसे कोर्सेज में क्या फर्क होता है। अगर आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको बताएंगे डफरमा कोर्स के बारे में जिस से आप मेडिकल फील्ड में डायरेक्ट एंट्री ले सकते है और सभी मेडिसिन्स की जानकारी ले सकते है। दोस्तों आपकी मदद के लिए हम बताएंगे की D.Pharma Course कसौरसे क्या है , D.Pharma Course करने क ेबाद आपको कैसी नौकरी मिल जाती है , D.Pharma Course करने कसे आप किस नौकरी लिए आवेदन क्र सकते है , D.Pharma Course का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ,और D.Pharma Course के एग्जाम के लिए आपको तयारी आपको कैसे करनी चाहिए।
D.Pharma Course क्या है ?
D.Pharma Course एक मेडिकल कोर्स है जो की २ वर्ष का कोर्स है जिसमे बहुत से स्टूडेंट्स जो की बारवी पास है वो एग्जाम दे सकते है। इस एग्जाम को देने के बाद आप एक मेडिकल फार्मासिस्ट बन जाते है जो किसी भी तरीके की फार्मेसी मनुडाक्टरींग , लाइसेंसिंग या फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूशन का बिज़नेस कर सकते है। इस में आप फार्मेसी की क्वालिटी की मॉनीटरौंग क्र पाते है . ।
D.Pharma कोर्स करने का क्या फायदा है ?
D.Pharma का मतलब है डिप्लोमा इन फार्मेसी जिसमे आप एक डिप्लोमा पाने के बाद फार्मेसी में रिसर्च या क्वॉलिटी वर्क कर सकते है। इस कोर्स को किरणे वाले स्टूडेंट्स की हमेशा डिमाडं नरहटी है क्योकि मेडिकल इंडस्ट्री इंडिया में बहुत स्पीड से ग्रो हो रही है जिसमे D.Pharma Course की डिमांड बहुत ज्यादा है।
D.Pharma Course का कोर्स कोण क्र सकता है ?
D.Pharma Course एक प्राइमरी कोर्स है जिसे सिर्फ फार्मेसी की बेसिक नॉलेज पाने के लिए किआ जाता है , अगर आप ये कोर्स करना चाहते है तो अगर आप बारवी पास है और अपने बारवी में साइंस स्ट्रीम ली थी जिसमे अपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स या बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया उसके तहत आप ये एग्जाम दे सकते है और ये कोर्स कर सकते है।
D.Pharma Course करने के बाद क्या करना चाहिए ?
D.Pharma Course कोर्स आप किसी बी मेडिकल कॉलेज से कर सकते है जिसकी काम से काम फीस होती है अस्सी हज़ार से तीन लाख तक , जब आप ये कोर्स पूरा कर लोटे है तो आप किसी बी दवाइओं के मनुडाक्टरींग यूनिट में जॉब या खुद का यूनिट बना सकते है। आप दवाइओं का डिस्ट्रीब्यूशन या लाइसेंस देकर मेडिकल की दुकान भी खोल सकते ह।
ये भी पड़े : Why Disable a Paytm Account Permanently
D.Pharma Course कहा से कर सकते है ?
D.Pharma Course करने के लिए आप इनमे से कोई बी इंस्टिट्यूट में आप आवेदन कर सकते है या आप अपने नजदीगी किसी बी इंस्टिट्यूट में D.Pharma Course कोर्स में अप्लाई क्र सकते है :
- देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून
- विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक
IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद - के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव
- मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली
- इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
D.Pharma Course कोर्स में कितनी फीस देनी होती है ?
D.Pharma Course कोर्स की फीस अलग संस्थानो की अलग होती है। अगर आप iइस कोर्स की गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास देखते है । प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 1 लाख तक होती है।
D.Pharma Course डिस्टेंस से कैसे कर सकते है ?
क्योकि D.Pharma Course एक प्रोफेशनल कोर्स है और इसमें सही नॉलेज और प्रक्टिसे प्रैक्टिकल करना बहुत जरुरी है , इस लिए ये कोर्स किसी भी इंस्टिट्यूट द्वारा डिस्टेंस से नहीं दिया गायणा हैं.।
ये भी पड़े : IGNOU Assignment Status Check Online – Submission , Fees and Online IGNOU Assignment
दोस्तों तो अब आपको ये पता चल गया होगा की D.Pharma Course का कोर्स कैसे किउया जाता हैए , इसका एग्जाम देने से आपको क्या फायदा होता है । अगर आप मेडिकल की लाइन में कोई और कोर्स करना चाहते है तो आप बी फार्मा यानि बी फार्मेसी का कोर्स कर सकते है। D.Pharma Course करने के बाद आप किसी बी मेडिकल कॉलेज में आगे बाद सकते है और अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो आप कीसी भी डॉक्टर अस्सिटेंट , मेडिकल प्रोफेशनल या किसी फार्मेसी कंपनी में जॉब कर सकते है। तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में जाना की कैसे आप D.Pharma Course करके कैसे अपने करियर को बढ़ा सकते है , D.Pharma Course करने में आपको कितनी फीस भरनी होती है ल, ये कोर्स कितने समय का होता है और D.Pharma Course करने के बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे। अगर आपको D.Pharma Course कोर्स से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में हमसे पूछ सकते है।