दोस्तों अगर आप एक बिज़नेस चलाते है या आपकी एक या एक से अधिक फैक्ट्रीज है तो आपको हमेशा ये डर सताता रहता है की कई आपके बिज़नेस में कुछ नुकसान न हो जाये चाहे वो पेमेंट न आने की वजह से हो , या किसी और दुर्घटना की वजह से। पर अगर बात करे नुकसान की तो ये एक बिज़नेस का पार्ट है की अगर आप किसी चीज़ के लिए रिस्क ले रहे है तो उसमे आपको रिटर्न भी अच्छा मिलेगा। तो आप[को ये सुनिश्चित खुद से करना होगा की आपके बिज़नेस में कितना रिसक्क है और उसके लिए आपको कोनसा InsurancePlan लेना चाहिए ताकि आपके बिज़नेस में कोई नुक्सान न ह। अगर आप एक फैक्ट्री चलते है और आपका एक गोदाम भी है जिसमे आप कुछ स्टॉक बनाकर रकते है तो आपको फैक्ट्री की सेफ्टी और गोदाम की सेफ्टी के लिए Insurance जरूर लेना चाहिए। इस पोस्ट में आपको बताया गया है की कैसे आप फैक्ट्री के Commercial Insurance Plan ले सकते है , कैसे आप Factory Insurance लेकर अपनी फैक्ट्री को किसी भी दुर्घटना से बचा सकते है , Factory Insurance लेने के क्या फायदे है और आपको Factory Insurance में क्लेम कैसे मिलता है।
Factory Insurance Policy क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप एक बिज़नेस चलाते है जिसमे आपकी खुद की एक फैक्ट्री है या एक रेंट पर अपने फैक्ट्री चलायी है तो आप पूरी फैक्ट्री पर एक Commercial Insurance ले सकते है। Commercial Insurance में आपको फैक्ट्री या आपकी Commercial प्रॉपर्टी पर Insurance कंपनी द्वारा किसी भी तरीके की घटना जैसे आग , चोरी या एक्सीडेंट हो जाने पर आपकी फैक्ट्री की रिपेयर या नुकसान की भरपाई के लिए आपको Insurance कंपनी से मुहफ्ज़ा मिलता है।
ये भी पड़े : American Visa from India : Charges , Duration and Expenses
Factory Insurance Policy के लिए किस कंपनी से Plan लेना चाहिए ?
दोस्तों भारत में बहुत ही काम कंपनियां है जो की Commercial Insurance देती है , तो अगर आप Factory Insurance Plan खोज रहे है तो आप इन कंपनी से Insurance ले सकते है :
- HDFC ERGO
- New India Assurance
- Bajaj Allianz
- Bharti AXA
- United India Insurance
- ICICI Lombard
- TATA AIG
Factory Insurance कैसे लिया जाता है ?
दोस्तों अगर आप अपनी फैक्ट्री या अपनी दुकान या अपने किसी Commercial प्रोजेक्ट पर हुए नुकसान पर Commercial Insurance Plan का क्लेम लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नुकसान का आकलन करना होगा उसके बाद आपको पुलिस की ऍफ़ आई आर , या संबधित करवाई करनी होगी जो की आपके पालिसी के मुताबिक और घटना के मुताबिक बनती ह। इसके बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी के एजेंट को क्लेम के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म सभी प्रूफ के साथ देने होते है। उसके बाद सर्वेयर आपकी प्रॉपर्टी पर हुए नुक्सान को देख कर आपके क्लेम को पास या रिजेक्ट करता है ।
ये भी पड़े : All About Canada Visa from India
Factory Insurance Policy लेने के क्या फायदे है ?
दोस्तों अगर आप Factory Insurance Plan ले लेते है तो आपको उसके कुछ ख़ास फायदे होए होते है :
आपको किसी भी बैंक से लोन लेने में आसानी हो जाती है
आपकी फैक्ट्री किसी भी तरीके के नुक्सान से बच जाती है
आपकी फैक्ट्री में और उसके कार्यो में लोगो का विश्वास बढ़ता है
क्लेम मिलने पर आप अपना काम फिर से शुरू क्र सकते है।
Factory Insurance क्लेम के लिए एजेंट से लें या डायरेक्ट एजेंसी से ?
दोस्तों आपको हमेशा Factory Insurance पोलिसि या Commercial Insurance पालिसी किसी एजेंट के द्वारा ही लेनी चाहिए ताकि वो एजेंट आपकी समय आने पर क्लेम लेने में मदद करता है।
Factory Insurance Policy के लिए कितने निवेश करने होंगे ?
दोस्तों अगर आप Factory Insurance Policy या Commercial Insurance Plan लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन इसके लिए ऊपर दी गई कंपनी में अपनी एप्लीकेशन डाल सकते है , इसके बाद आपको कंपनी द्वारा सर्वे करने के बाद बताया जाता है की आपको हर महीने या साल में कितने की प्रीमियम देनी होती है।
ये भी पड़े : Italy Visa from India : Application , Eligibility etc.
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की फैक्ट्री इंस्रूअने आपके बिज़नेस की सेफ्टी के लिए कितना जरूरी है। अगर आप इस इन्सुरन्स को नहीं करते और आपको किसी वजह से बिज़नेस में नुकसान हो जाता है तो आपको उसका पैसा रिकवर करने में बहुत मुश्किल होती है और उस बिज़नेस को दुबबरा शुरू करने में भी आपकी कैपिटल में दिक्कत आजाती है। अगर आप Factory Insurance करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में ये भी बताया गया है की कैसे आप किसी भी बैंक या इंस्रूअने एजेंसी से आप फैक्ट्री के लिए Insurance ले सकते हैं। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे Factory Insurance Plan का मतलब , इस पोस्ट में आपको बताया गया फैक्ट्री और गोदाम Insurance के बारे में , आप कैसे Factory Insurance Plan कर सकते है , कैसे आप एजेंट या किसी Insuranceकंपनी से फैक्ट्री के लिए Insurance क्लेम ले सकते है और कैसे आप Factory Insurance Plan कम से कम दाम में ऑनलाइन ले सकते है। अगर आप हमसे फैक्ट्री इंस्रूअने या किसी अरु पर्सनल या व्हीकल इंस्रूअने के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेटं करके बता सकते है।