Government Insurance Schemes India – Government Insurance Kaise Le

दोस्तों अगर आप किसी भी हेल्थ चेक के लिए किसी हॉस्पिटल में जाते है तो आपको काफी डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस का खर्चा, कभी छोटे मोठे टेस्ट का खर्चा , एक्सरे , अल्ट्रासाउंड और मेडिसन और बेड्स का खर्चा और काफी तरीके के खर्चे उठाने पड़ते है। अगर एक माध्यम वर्गी परिवार की बात करे तो बहुत लिमिटेड इनकम में आपको बहुत मुश्किल होजाता है इस इनकम में इतने खर्चे कर पाना पर किसी की जान बचाना उतना ही जरुरी होजाता है । जिसमे आप अपनी सब पूंजी लगा देते है। इस समस्या को सुलक्झने के लिए इन्शुरन्स स्कीम्स और इन्शुरन्स कम्पनीज का निर्माण हुआ जो की सभी को इस चिंता से मुक्ति देती है की आप अपने घर परिवार के लोइये या अपने लिए , अपने बिज़नेस के लिए , अपने किसी भयउ घटना से जुड़े खर्चे को काम कर सके। अगर आप किसी इन्शुरन्स कंपनी से कोई इन्शुरन्स प्लान ले लेते है तो आपको जिन्दगीं भर इस बात की टेंशन नहीं रहती की आपको कभी भी कोई बुरा होजाने पर कोई खर्चा करना पड़ेगा।

अगर हम इन्शुरन्स कम्पनीज की बात करे तो आपको कुछ सरकारी इन्शुरन्स कम्पनीज भी मिलती है जहा से आप अपने लिए कुछ अच्छे प्लान चुनकर और काम पैसे में अपने लिए इन्शुरन्स अप्लाई कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताया गया है कैसे आप एक Government Insurance Scheme  प्लान को चुन सकते है , Government Insurance Scheme  कम्पनीज को कपड़े कर सकते है , Government Insurance Scheme  प्लान लेते हुए आपको कितने पैसे देने होते है , Government Insurance Scheme  प्लान से आपको क्या लाभ है और आपको कितने समय में किसी सरकारी संसथान से आपका इन्शुरन्स क्लेम मिल जाता है।

Government Insurance Scheme  एंड इन्शुरन्स प्लान ?

 

भारत में अगर एक माध्यम वर्गी परिवार की आय देखे तो आप देखेंगे की कमाने वाले बहुत काम होते है उन पर डिपेंडेंट व्यक्ति ज्यादा होते है जिसकी वजह से घर का खर्च पूरा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। गलत खान पैन की वजह से कई बीमारिया जनम लेती है जिसकी वजह से वह लोग अपना इलाज ठीक से नहीं करवा पाते या अपने लिए एक इन्शुरन्स प्लान नहीं ले पाते। इन परिवारों की मदद करने के लिए भारतीय सर्कार द्वारा कई ऐसी इन्शुरन्स स्कीम्स और इन्शुरन्स प्लान्स दिए जाते है जिसको इस्तेमाल करके गरीब लोग या माद्यम वर्गी परिवार भी अपना इलाज करवा पाएंगे।
कुछ सरकारी योजनाएं जिनके तहत आप एक इन्शुरन्स प्लान ले सकते है वो है :

1.Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana(PMJJBY)
2.Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
3.Life Cover under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)
4.Varishtha Pension Bima Yojana
5.Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana(PMFBY)
6.Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana(PMVVY)
7.Restructured Weather Based Crop Insurance Scheme (RWBCIS)

Government Insurance Scheme आप कैसे ले सकते है ?

 

दोस्तों आप प्रधम मंत्री जीवन बिमा योजना के तहत एक लाइफ इन्शुरन्स कवर प्लान लेना चाहते है तो आप इस स्कीम में २ लाख तक के कवर का इन्शुरन्स प्लान ले सकते है जिसके लिए आपको अपने नजदीगी सी इस सी सेण्टर जाना होगा और आपको वह अपने आधार से इस इन्शुरन्स के लिए आवेदन कर देना है। इसके लिए आपसे एक साल का ३३० रुपये आपके बैंक खाते से लिए जाएंगे। वही आप प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना Government Insurance Scheme  प्लान के तहत आप मासिक बारे रूपपये देकर अपना दो लाख का इन्शुरन्स और क्र सकते है जिसमे आपको एक डेथ कवर मिलता है दो लाख का जो आपकी डेथ होने के बाद आपके परिवार को दिए जाते है।

अगर प्रधान मंत्री जान धन योजना की बात करे तो गरीब वर्ग को इन्शुरन्स कवर देने के लिये इस स्कीम में एक हेल्थ इन्शुरन्स प्लान दिया गया है जिसमे हर कोई केवल एक बैंक खता खुलवाने से अपने लिए एक इन्शुरन्स प्लान सुनिश्चित कर सकता है।

ये भी पड़े : IGNOU B.ED Course Admission 2022 – IGNOU B.ED fees, b.ed course ,application form and course details

कोण कोण से Government Insurance Scheme  प्लान में आपको निवेश करना चाहिए ?

 

government insurance scheme

अगर बात करे इन्शुरन्स कवर की तो आपको सभी Government Insurance Scheme  कवर स्कीमस आपको एलल आई सी के द्वारा दिया जाता है। ऊपर दिए गए सभी प्लान्स आपको इस इन्शुरन्स कंपनी द्वारा दिया जाता है और इसका बेनिफिट आप कभी भी ले सकते है।

गवर्नमेंट insurance लेने के बाद आपको कितना भुगतान करना होता है ?

 

अगर किसी भी सर्कार इन्शुरन्स प्लान को देखे तो आपको सभी इन्शुरन्स प्लान बिना ज्यादा मासिक शुल्क या बिना कोई ज्यादा पैसे दिए मुय्फ्ट में ही मिल जाते है। इसमें सर्कार की मानबशा ये है की ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को एक सुनिश्चित इन्शुरन्स का कवर मिले ताकि उनके घर से किसी भी कमाने वाले की म्रतियु हो तो उनकी कुछ मदद की जा सके। आपको ज्यादातर इन्शुरन्स बिना कुछ दाम दिए मिल जाते है।

 

Government Insurance Scheme  लेने के क्या फायदे है ?

 

दोस्तों अगर आप इन्शुरन्स कवर देखे तो आपको बिलकुल काम पैसे में जो कोई भी अफ़्फोर्ड कर सकता है एक अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान मिल जाता है जिसके तहत आप अपना इलाज भी सरकारी हस्पताल या डिस्पेंसरी में मुफ्त में करवा सकते है। और अगर आप इन स्कीम्स के तहत इन्शुरन्स ले लेते है तो आपको क्लेम भी समय पर मूल जाता है जिसमे आपको एक लाख से लेकर दो लाख तक का क्लेम इन पालिसी के अंदर आपको मिल जाता है।

 

Government Insurance Scheme  और प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनी में फर्क ?

 

दोस्तों अगर एक Government Insurance Scheme  और प्राइवेट इन्शुरन्स में फर्क देखे तो आपको ये पता चलेगा किसी भी माद्यम वर्गी या गरीब परिवार के लिए कोई प्राइवेट इन्सुरांजे प्लान लेना बहुत महंगा पड़ता है जिस पर बहुत खर्चा आजाता है। वही देश में प्राइवेट हॉस्पिटल की फीस भी बहुत ज्यादा होती है जिसको लेकर कोई भी गरीब व्यक्ति अपना इलाज नहीं करवा सकता।

वही पर अगर आप एक मिडिल क्लास फॅमिली से आते है तो आप अपनी पूँजी से कुछ प्राइवेट इन्शुरन्स ले पाते है जिसमे आपको हेल्थ इन्शुरन्स छे हज़ार से लेकर तीस हज़ार तक के हेल्थ इन्शुरन्स प्लान आपको मिल जाते है जिसमे आपको कैशलेस पेमेंट फैसिलिटी भी मिलती है।

 

ये भी पड़े : Kredit Bee Application se Loan Kaise Le – Kredit Bee Loan Apply, Eligibility and Credit

 

तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में अब जान ही लिया होगा की आपको किसी भी इन्शुरन्स प्लान के लिए सिर्फ किसी प्राइवेट कंपनी के पास जाने की जरुरत नहीं है। अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी से इन्शुरन्स लेते है तो आप को कंपनी के काफी चक्कर लगाने पड़ते है उनके क्लेम लेने के लिए लेकिन अगर आप किस इन्शुरन्स होल्डर से पूछेंगे तो आपको ये पता चलेगा की किसी भी प्राइवेट कंपनी से इन्शुरन्स लेना कितना आसान है और वो अपनी किश्तों के लिए भी आपको समय समय कर केस बताते रहते है। इस पोस्ट में आपको अच्छे से समझाया गया है की कैसे आप गवर्नमेंट कंपनी से इन्शुरन्स ले सकते है , इन्शुरन्स लेने के आपको क्या फायदा है , Government Insurance Scheme  कंपनी से इन्शुरन्स की कोन्स सी स्कीम में आपको निवेश करना चाहिए। कीसीओ भी गवर्नमेंट कंपनी के इन्शुरन्स में निवेश के बाद आपको क्लेम कैसे मिलता हैं। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई बी सवाल है या कोई सुग्गेस्टिव आप हमें देना चाहते है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment