दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने नजदीगी साथी मित्रो से ये जानते है की किसी की दुर्घटना में मौत हो गई या किसी फैक्ट्री या किसी मशीन से एक्सीडेंट में किसी को शररीर पर बहुत गहरा घाव मिला या अचानक किसी नेचुरल अटैक की वजह से किसी व्यक्ति की मृत्यु होगी । पर उसके परिवार वालो के पास जितनी भी पूंजी वो उन्हें अपने परिवार के सदस्य के अच्छे के लिए इस्तेमाल कर देते है। परन्तु उनके लिए आगे का जीवन गुजर बसर करना मुश्किल होजाता है। इस मामले में Health Insurance प्लान बहुत काम अत है जिसमे अगर आप किसी भी कंपनी से Health Insurance लेलेते है तो आपको तुरंत किसी भी हेल्थ या शारीरिक समस्या का इलाज करवाने के लिए इन्शुरन्स कंपनी से मदद मिल जाती है और वो भी बहुत कम पैसे दिए। तोह आपको Health Insurance के बारे में अच्छे से समझने के लिए इस पोस्ट में आपको Health Insurance क्या होता है , Health Insurance कैसे लिया जाता है , Health Insurance Plan लेने के क्या फायदे है , Health Insurance का क्लेम कैसे लेते है , भारत में Health Insurance के लिए कितने पैसे देने होते है और Health Insurance लेने के बाद आपको क्या क्या करना होता है सब आपको इस लेख में बताया गया है। ।
Health Insurance क्या होता है?
दोस्तों अगर एक मेडिक्लेम इन्शुरन्स पालिसी की बात करे तो वो Health Insurance से कुछ हद्द तक छोटी पालिसी होती है जिसमे कुछ बताई गयी बीमारियां कवर होती है , लेकिन एक Health Insurance Schemeमें आपकी सभी बड़ी छोटी बीमारियां और उससे होने वाले हॉस्पिटल और चेकउप के खर्चे कवर होते है जिसमे हार्ट अटैक से लेकर किडनी फेलियर तक सब खर्चे कवर हो जाते है।
अगर आप एकल Health Insurance प्लान लेते है तो आपको कुछ ख़ास फायदे मिलते है :
1 अगर आप एक ही कंपनी से दुआबारा अगले साल भी कोई Health Insurance प्लान लेते है तो आपको उसमे आपकी पिछली पालिसी के हिसाब से एक नो क्लेम बोनस मिलता है।
2. अगर आप एक Health Insurance प्लान लेते है तो आपको होस्पिटलिस्टिव से ३० दिन से पहले से लेकर hospitalisation होने के बाद के ६० दिन का खर्चा इस पालिसी में कवर किआ जाता है।
3. इस पालिसी में आपको आयकर में भी छूट मिलती है जो की इनकम टैक्स सेक्शन एट्टी डी के तहत अति है।
इंडिया में टॉप Health Insurance कम्पनीज कोनसी है ?
आप अपने लिए या अपने माता पिता या किसी रिलेटिव के लिए भी Health Insurance ले सकते ह। एक Health Insurance को कंपनी को चुनने में आपको अच्छा समय लेना चाहिए क्योकि अगर एक अच्छी इन्शुरन्स पालिसी का चयन करना चाहिए , क्योकि आपको सिर्फ उसी कंपनी का Health Insurance लेना चाहिए जिसमे आपको कैशलेस फैसिलिटी मिलती है और उस कंपनी का बहुत से हॉस्पिटल से नेटवर्क होना चाहिए । Health Insurance Scheme लेने के लिए आप इन कम्पनीज को चुन सकते है :
- HDFC ERGO Health Insurance
- Religare Health Insurance
- Star Health Insurance
- Cigna health insurance
- SBI General Health Insurance
ये भी पड़े : E-Mudra Loan Kaise len – How to Apply Mudra Yojana Loan Online
Health Insurance के लिए आपको क्या क्या करना होता है ?
दोस्तों किसी भी इन्शुरन्स कंपनी से Health Insurance प्लान लेने के लिए आपको कुछ ख़ास टेस्ट करना पड़ता है , सबसे पहले आपको अपना एक मेडिकल टेस्ट करवाना होता है और आपको उस टेस्ट के रिजल्ट को देखते हुए और आपके कवर अमाउंट की आप कितना कवर लेना चाहते है जैसे दो लाख या पांच लाख या दस लाख उस समय के हिसाब से आप की Health Insurance प्लान की प्रीमियम डीडे की जाती है। तो इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले और इन्शुरन्स के बिच में भी आपको समय समय पर मेडिकल टेस्ट कंपनी को जमा करवाना होता है।
Health Insurance Plan क्लेम कैसे मिलता है ?
दोस्तों अगर Health Insurance क्लेम की बात करे तो ज्यादातर अब आपको इन्शुरन्स क्लेम कैशलेस ही मिलता है , कैशलेस का मतलब है की आपके किए हुए खर्चे या हॉस्पिटल द्वारा बनाये गए बिल की पेमेंट इन्शुरन्स कंपनी द्वारा डायरेक्ट हॉस्पिटल को किआ जाता है। कुछ कम्पनीज में आपको इन्शुरन्स कंपनी द्वारा बिल का भुगतान किआ जाता है उस केस में आपको काम प्रीमियम देना पड़ता है।
Health Insurance Plan ख़तम होने पास उसे Renew कैसे करते है ?
दोस्तों एक Health Insurance Plan आपको हर साल रिन्यू करवाना होता है और हर साल के बाद आपको अपना Health Insurance Plan Renew करवाना होता है। किसी भी Health Insurance में दिए गए पैसे वापस नहीं होते और आपको अपना Health Insurance Plan Renewalकरने के लिए इन्शुरन्स कंपनी की वेबसाइट पर एप्लीकेशन डालना होता है या फिर आप एजेंट की मदद से भी इस के Health Insurance Plan Renew क्र सकते है।
ये भी पड़े : Self Education loan kaise len – Application of Education Loan Eligibility & Interest Rate
तो दोस्तों आशा है अब आपको समज आगया होगा की कैसे आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए हेल्थ एंड वैलनेस इन्शुरन्स ले सकते है। बस आपको ये ध्यान रखना है है की जिस भी इन्शुरन्स कंपनी से आप इन्शुरन्स ले रहे है उसकी क्लेम रेश्यो अछि हो , क्लेम रेश्यो का मतलब है की जितने लोगो ने उस कंपनी से इन्शुरन्स क्लेम माँगा और कितनी कंपनी ने उन्हें इन्शुरन्स क्लेम दिया। तो इस से आपको ये बेनिफिट रहता है की आपका पैसे एक अछि इन्शुरन्स कंपनी में निवेश होता है। आशा है की आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी की Health Insurance क्या होता है , Health Insurance कैसे लेते है , Health Insurance Plan के फायदे और Health Insurance क्लेम के तरीके आपको सब समाज आगये होंगे। अगर आप इस पोस्ट से जुड़े कोई बी सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।