दोस्तों कार इन्शुरन्स के मामले में हम बहुत ही सतर्क रहना चाहिए क्योकि अगर आप किसी भी गाडी का इन्शुरन्स नहीं करवाते तो हो सकता है कभी न कभी आपकी गाडी का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको उसे ठीक करवाने में बहुत खर्चा हो जाता है। भारत में किसी भी व्हीकल , गाडी या थ्रीव्हीलर या मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है उस पर इन्शुरन्स करवाना बहुत जरूरी ह। भारत के ट्रैफिक रूल्स के अनुसार अगर आप किसी बी व्हीकल का इन्शुरन्स नहीं करवाते है तो आपको कम से कम दस हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक का फाइन का भुगतान करना पद सकता है। पर इन्शुरन्स को एक फाइन की नज़र से न देखते हुए सेफ्टी की नज़र से देखना चाहिए और वो बी जब अपने कोई नयी गाडी ली ह। हुंडई कार कंपनी भारत में टॉप कार कप्म्पनीज़ में से एक है। क्योकि इस कंपनी की गाड़ियां काफी महंगी होती है और एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए कार मेंटेनेंस रखना बहुत जरूरी होता है तो हर इंसान को हुंडई कंपनी से कार लेने के बाद एक अच्छे इन्शुरन्स प्लान को तुरंत लेना होता है ताकि वो पहले दिन से ही इन्शुरन्स कवर के अंदर अजय और उसपर अगर कोई भी नुकसान हो उसकी भरपाई की जा सक। इस पोस्ट में आपको बतायुअ गया है की कैसे आप अपनी Hyundai Car Insurance के लिए अप्लाई कर सकते है , कैसे आप ऑनलाइन Hyundai Car Insurance का प्लान कॉस्ट आप चेक कर सकते है । किसी भी दुर्घटना के बाद आप Hyundai Car Insurance का क्लेम कैसे ले सकते है और Hyundai Car Insurance को रिणीव कैसे क्र सकते है।
Hyundai Car Insurance कैसे लेते है ?
दोस्तों अगर आप कोई भी नयी या पुराणी हुंडई कार लेते है तो सबसे पहले आपके दिमाग में ख्याल आता है की उसको अच्छे से अच्छी कंपनी से इंसुरेड करवाने की। हुंडई कंपनी की गाड़ियां भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां है , क्योकि ज्यादातर लोग एक नामचीन गाडी लेना पसंद करते है तो वो अपनी गाडी की केयर करने के लिए भी अच्छे से अच्छी कंपनी का इन्शुरन्स लेना पसंद करते है। अगर आप हुंडई की गाडी के लिए इन्शुरन्स लेना चाहते है तो आप किसी भी कंपनी या सीधा अपनी कार एजेंसी से भी कार इन्शुरन्स के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको ऑनलाइन भी कई साड़ी इन्शुरन्स पॉलिसीस आपकी हुंडई कार के लिए मिल जाती है।
ये भी पड़े : IGNOU Assignment Status Check Online – Submission , Fees and Online IGNOU Assignment
Hyundai Car इन्शुरन्स लेने के क्या फायदे है ?
दोस्तों किसी भी गाडी या व्हीकल की सुरक्षा के लिए इन्शुरन्स बहुत जरूरी है अगर आप Hyundai Car Insurance के लिए सोच रहे है तो इन्शुरन्स लेने के आपको बहुत से लाभ होने वाले है जैसे :
- एक्सीडेंट या कोई दुर्घटना होजाने पर आपको मुहफ्ज़ा मिल जाएगा.
- आपकी गाडी को ठीक करने में आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
- आपको सर्कार रूल्स की पलना करने में मदद मिलेगी.
Hyundai Car Insurance में क्लेम कैसे ले सकते है ?
दोस्तों अगर आपने किसी भी इन्शुरन्स एजेंसी से क्लेम लेना चाहते है तो आप उस एजेंसी में सीधा क्लेम के लिए आवेदन क्र सकते है। जैसे ही आप इन्शुरन्स कंपनी में जाकर अपने गाडी के दस्तावेज़ और पालिसी नंबर बताते है तो आपके क्लेम का प्रोसेस शुरू हो जाता है। उसके बाद सर्वे एजेंट आपके व्हीकल की स्तिथि या सर्वे करने मौके पर अत है और अपने सर्वे अनुसार क्लेम एक्सेप्ट या रिजेक्ट करता है।
ये भी पड़े : Singapore Visa from India : Hotel ,Expenses ,Travel and Process
Hyundai Car Insurance के लिए टॉप कम्पनीज कोण सी है ?
अगर आप Hyundai Car Insurance के लिए कोई अच्छा इन्शुरन्स प्लान लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इन कम्पनीज से इन्शुरन्स ले सकते है , इन कम्पनीज की ख़ास बात है की इन कम्पनीज से आपको कैशलेस क्लेम मिल जाएगा।
- HDFC ERGO CAR INSURANCE
- BAJAJ ALLIANCE CAR INSURANCE
- EDELWISE CAR INSURANCE
- IFFCO TOKIO CAR INSURANCE
- SBI CAR INSURANCE
- BHARTI AXA CAR INSURANCE
Hyundai Car Insurance को Renew कैसे करते है ?
दोस्तों अगर आप अपनी Hyundai Car Insurance Renew करना चाहते है तो आप किसी भी नयी इन्शुरन्स कंपनी से नए प्लान के लिए जा सकते है या फिर आप अपने मौजूदा इन्शुरन्स कंपनी से इन्शुरन्स के लिए Renew की एप्लीकेशन डाल सकते है। अगर अपने पिछले साल में कोई क्लेम नहीं लिया है तो आप को फिर से उसी कंपनी से प्लान लेने में नो क्लेम बोनस का बेनिफिट मिल जाता है।
Hyundai Car Insurance एजेंसी से ले या किसी और प्राइवेट कंपनी से ?
दोस्तों हमारी राय में आपको Hyundai Car Insurance लेने के लिए हमेशा किसी एजेंट से ही लेना चाहिए जो इन्शुरन्स एजेंसी में काम करता हो।
ये भी पड़े : Dubai Visa from India : Process , Eligibility and Application
तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की कोई भी हिंदाई की नई कार लेते वक़्त क्यों आपको एक इन्शुरन्स प्लान लेना चाहिए। और इसके क्या क्या फायदे होते है। अगर दोस्तों आप कंफ्यूज है की आपको इन्शुरन्स किसी एजेंसी से लेना चाहिए या हुंडई की एजेंसी के अंदर बैठे एजेंट से इन्शुरन्स लेना चाहिए तो आपको बतादे की किसी भी इन्शुरन्स कंपनी का प्लान शामे होते है चाहे आप कही से भी ले अगर आप एजेंसी से इन्शुरन्स लेते है तो आपको उसकी बहार किसी भी एजेंसी से वैल्यू पूछनी चाहिए ताकि आपको हुंडई एजेंसी से मिलने वाले इन्शुरन्स में कोई धोका न हो , अगर आपको कॉस्ट में ज्यादा फर्क नहीं मिलता तो आपको bina कुछ सोचे एजेंसी से ही इन्शुरन्स ले लेना चाहिए ताकि आपको क्लेम बादमे आसानी से मिल सके। अगर आप इस पोस्ट में जुडी किसी जानकारी के बारे में पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।