IGNOU B.ED Course Admission 2022 – IGNOU B.ED fees, b.ed course ,application form and course details

जैसे की मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर या प्रैक्टिशनर या फार्मासिस्ट बनने के लिए एक डिग्री चाहिए और हर डिग्री को पाने के लिए कुछ एंट्रेंस टेस्ट भी देने पड़ते है वैसे ही आप को एक टीचर बनने के लिए या एजुकेशन फील्ड में कोई बे लेक्चरर बनने के लिए एक अछिओ डिग्री की जरुरत होती है जिसके लिए कैसे सारे एंट्रेंस टेस्ट देने पड़ते है। इंडिया में अगर आप एक टीचर या लेक्चरर बनना चाहते है तो आप को किसी एक श्रृंखला में बीएड का Course करना होता है। B.ED कला मतलब होता है बचेरलोर इन एजुकेशन । इस Course में प्रवेश करने के बाद और इसे ख़तम करने के बाद आप एक टीचर या लेक्चरर के लिए आवेदन क्र सकते है। अगर आप किसी भी स्कूल या किसी कॉलेज में सरकारी पदों पर टीचर नियुक्त होना चाहते है तोह आपके पास एक IGNOU B.ED Course की डिग्री होना बहुत जरुरी हैं। इस पोस्ट में आपको बताया गया है इस डिग्री के बारे में की कैसे आप एक B.ED की डिग्री प्राप्त कर सकते है , B.ED किक डिग्री को प्राप्त करने के लिए आप के पास क्या क्या एजुकेशन क्वालफिकेशन होनी चाहिए और ब एड की डिग्री करने के लिए आपको कितनी फीस और कितने समय के लिए डिग्री होप्ती है या सब जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी।

दोस्तों जैसे की कॉमर्स या साइंस के ज्यादातर Course ऑनलाइन किये जा सकते है , इसी प्रकार से आप B.ED का Course ऑनलाइन या डिस्टेंस से भी क्र सकते है। इस पोस्ट में आपको ये भी बताया जाएगा की कैसे आप IGNOU B.ED Course से डिस्टेंस लोयरनिंग में B.ED क्र सकते है।

 

IGNOU B.ED Course क्या है और इसमें क्या पढ़ाया जाता है ।

 

अगर आप एक टीचर बनना चाहते है और अगर आपको पेढ़ना अच्छा लगता है तोह आप इसे करियर के तौर पर ले सकते है। बीएड Courseकरने से आपको एक डिग्री मिल जाती है की आप एक टीचर बनने के कबि है और आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते है। बीएड Courseकरने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट पास होना जरुरी है और अपने किसी भिओ स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास की हो आपको काम से काम उसमे 55 प्रतिशत से ऊपर नंबर आने चाहिए। बीएड एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री Courseहै।

ये भी पड़े : Italy Visa from India : Application , Eligibility etc.

 

IGNOU B.ED Course कैसे कर सकते है ?

 

इग्नू एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिस से आप कॉपी बी Courseडिस्टेंस लर्निंग यानि अपने घर पर रहकर भी कर सकते है। इग्नू ुनिवर्सिय से बीएड करने के लिए आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है जिसकी सिमित तारिक इग्नू द्वारा समय समय पर बता दी जाती है। इग्नू से बीएड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होता है और उस पर आपको सबसे पहले एक एंट्रेंस टेस्ट जो की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिए जाता है वो पूरा करना होग। इस एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने के बाद आपको इग्नू यूनिवर्सिटी के बीएड Courseमें प्रवेश मिल जाता है।

 

IGNOU B.ED Course करने में में क्या क्या चाहिए और आपको कितनी फीस भरनी होप्ती है ?

 

IGNOU University से बीएड करने के लिए किसी भी छात्र को बीएड के सभी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जैसे की आपके पास एक ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है जिसमे आपने ५० प्रतिशत से अधिक अंक लिए ह। उसके बाद आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना हजोगा जो की ऊपर बताया गया ह। टेस्ट देने के बाद आपको यूनिवर्सिटी द्वारा किसी एक सेण्टर पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के समय सभी जरूरी कागज जैसे टेस्ट का रिजल्ट , फीस के लिए डिमाडं ड्रफ्ट , एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट , बिरथ सर्टिफिकेट और क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है। और काउंसलिंग राउंड पूरा होने के बाद आपका एडमिशन मंज़ूर कर लिया जाएगा।

 

IGNOU B.ED Course करने के बाद आप क्या क्या क्र सकते है ?

 

IGNOU b.ed course

 

IGNOU B.ED Course करने के बाद आप किसी भी अच्छे कॉलेज या किसी भी सरकारी कॉलेज या स्कूल की टीचर या लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप बीएड की डिग्री लेलेते है तो आप किसी भी सरकारी स्कूल या चयनित कॉलेज में आप किसी भी अचे पद की नौकरी के लिए आवेदन भर सकते है। क्योकि ये Courseबहुत ही काम लोग कर पाते है टॉप आप इस Courseसे अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पड़े : All About Canada Visa from India

 

IGNOU B.ED Course कितने समय के लिए  होता है ?

 

बीएड Course हर छात्र के लिए २ साल का होता है , तोह अगर आप एक टीचर या लेक्चरर बनना चाहते है तो आप इस Courseको पुरे ५ साल यानि ग्रेजुएट और बीएड करने के बाद आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

 

IGNOU B.ED Course में पढाई और एग्जाम कैसे होता है ?

 

अगर आप Ignou University से बीएड Courseकरते है तो आप को हर वर्ष इसके एग्जाम देने होते है और बाकी सभी डिग्री Courseकी तरह इग्नू यूनिवर्सिटी से इस Courseके लिए एक फाइनल डिग्री लास्ट के साल में भेजी जाती है।

 

 

IGNOU B.ED Course का रिजल्ट और डिग्री कैसे मिलेगी ?

 

ignou b.ed course

 

अगर आप इग्नू यूनिवर्सिटी से बीएड Course करना चाहते है तो आपका ये Courseकी फीस 50000 से 80000 तक भरनी होती है जिसमे आपको हर साल कुछ फीस भरनी है। जब आपको इग्नू में एडमिशन मिल जाता है और आपके सारे एग्जाम क्लियर हो जाते है तो आपको इसका रिजल्ट ऑनलाइन इग्नू की वेबसाइट पर मिल जाएगा और आप जब IGNOU B. ED एग्जाम देते है तो आप उसका रिजल्ट भी इग्नू की वेबसाइट से ले सकते है। जब आपका Courseपूरा हो जाता है तो आप इग्नू के सेण्टर पर जाकर आपका डिग्री ले सकते है।

 

इस पोस्ट में आपने देखा की कैसे आप इग्नू की वेबसाइट से B. ED  का Courseक्र सकते है , बीएड Courseकरने से आपको क्या फायदा होगा और बीएड Course करने की आपको कितनी फीस भरनी होगी। बीएड का Courseका आवेदन करने में अगर आपको कॉपी मदद चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके आप बता सकते है।

Leave a Comment