दोस्तों ये सोचने में आपको बहुत आश्चर्य होगा की कैसे आजकल आधुनिक युग में आप ऑनलाइन कमा सकते है और कैसे आप अपने मोबाइल से ही आधार से लोन ऑनलाइन ले सकते है। आजकल ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही सरल हो गया है क्योकि बैंक की नीतियों को देखते हुए आर बी आई ने सभी प्राइवेट कंपनियों को परमिशन दे दी है की वो अपना एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी खोल खर सभी व्यपारिओय और स्टूडेंट को छोटे लोन दे सकते है जिस से व्यापारी अपना बिज़नेस चला सके और स्टूडेंट अपना एक नया स्टार्टअप शुरू कर सकते है। दोस्तों एक बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसो की जरुरत नहीं होती आप किसी भी बिज़नेस की शुरुवात काम पैसे में और स्किल के साथ भी कर सकते है इसमें आपको एक दिशा की जरुरत होती है ।
इस पोस्ट में आपको आपके बिज़नेस को आज बढ़ाने के लिए या एक नया बिज़नेस शुरू करने में मदद करने के लिए एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा है जिस से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आपको क्रेडिट बी कंपनी के बारे में बताया गया है की कैसे आप क्रेडिट बी से लोन ले सकते है , Kredit Bee Application Loan लेने के लिए आपको किन कागज़ो की जररुअत होती है , Kredit Bee Application से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते है , Kredit Bee Application से आप कितने ब्याज पर लोन ले सकते है।
Kredit Bee Application क्या है ?
क्रेडिट बी एक लोन एप्लीकेशन है जो सभी लोगो को पर्सनल लोन और क्रेडिट देती है। इस एप्लीकेशन में हर व्यक्ति को काम डरो पर कम से कम एक हजार से लेकर दो लाख तक का लोन दिया जाता है जिस से कोई बी व्यक्ति अपना बिज़नेस या अपना घर का खर्चा क्र सकता है। ये एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोरे पर मिल जाती है और इस एप्लीकेशन से आप डायरेक्ट लोन लेकर शॉपिंग भी कर सकते है।
ये भी पड़े : Dubai Visa from India : Process , Eligibility and Application
Kredit Bee Application Loan कैसे लिया जाता है ?
क्रेडिट बी एक प्राइवेट कंपनी है जो की लोन बहुत ही काम डरो पर दे देती है , इसमें कोई भी व्यकित चाहे उसका खुद का व्यवसाय हो या कोई नौकरी पेशा सब को उनकी जरुरत के हिसाब से लोन दिया जाता है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन में अपना नाम दर्ज करवाया जाता है और इसमें सीधा लोन के लिए आवेदन डालना होता है। आवेदन करने के बाद लोन आपके बैंक के खाते में कंपनी द्वारा दे दिया जाता है।
Kredit Bee Application Loan कितने समय के लिए मिलता है ?
Kredit Bee Application में लोन बहुत ही सिमित समय के लिए दिया जाता है। इसमें आपको छे महीने से लेकर अठारा महीने के लिए लोन दिया जाता है। साथ ही आपको अच्छी हेल्पलाइन भी दी जाती है जिस से आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपना लोन जल्दी चूका कर डिस्काउंट भी ले सकते है। जैसे की ये एप्लीकेशन आपको जल्दी से क्रेडिट भी दे देती है तो आपको इसमें आपको क्रेडिट का भुगतान करने का एक निश्चित समय मिलता है जैसे की आप अपना एक महीने के क्रेडिट का बिल अगले महीने भर सकते है।
Kredit Bee Application Loan कितने ब्याज पर मिलता है ?
Kredit Bee Application में सिर्फ इक्कीस से पेंटालिश वर्ष के लोगो को ही लोन दिए जाता है , साथ ही अगर आप भारतीय नागरिक है और आपकी नौकरी या बिज़नेस से इनकम कम से कम दस हज़ार महीना है तभी इस एप्लीकेशन में आपको क्रेडिट या लोन दिया जाता है। इस मैप दंड की पुष्टि क्रेडिट बी कंपनी की टीम द्वारा आपकी लोन एप्लीकेशन में दी गई इनकम स्टेटमेंट के अनुसार देखि जाती है। इस एप्लीकेशन में आपको कोई बी लोन पन्द्र से अठाइस परसेंट के बिच के ब्याज दर पर दी जाती है।
Kredit Bee Application Loan लेने के लिए किन कागज़ो की जरुरत है ?
अगर आप क्रेडिट बी लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है – तो आप इन कागज़ो की जरुरत पड़ती है :
1. जॉब की सैलरी स्लिप
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. पासपोर्ट साइज फोटोज
5. बैंक स्टेटमेंट
6. बिज़नेस प्रूफ
7. इनकम टैक्स रिटर्न
8. अड्रेस प्रूफ
Kredit Bee Application Loan कैसे लिया जाता है ?
Kredit Bee Application में लोन या क्रेडिट लेने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन में अपना पंजीकरण अपने मोबाइल नंबर से करना है उसके बाद आपको लोन एप्लीकेशन पर दबाना है और अपनी जरुरत के हिसाब से लोन की एप्लीकेशन डाल देना है। इसके बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स इसमें जमा करवाने होंगे और जमा करवाने के बाद क्रेडिट बी की टीम द्वारा उसकी जाँच होगी और फिर आपका लोन पास कर दिया जाएगा। और पास होते ही कुछ समय में आपका लोन आपके बैंक खाते में दाल दिया जाएगा।
Kredit Bee Application Loan न चुकाने पर क्या होता है ?
अगर आपको क्रेडिट बी से लोन लेने में कोई भी तकलीफ होती है तो आप कंपनी के मोबाइल नंबर 080-44292200 पर कॉल क्र सकते है अगर आप इस एप्लीकेशन की दी गई लोन को पूरा नहीं करते तो आपको कंपनी से मुकदमा फेस करना पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर में भी डिफ़ॉल्ट दिखा दिया जाएगा जिस से आपको आगे लोन लेने में बहुत मुश्किल होगी।
ये भी पड़े : Singapore Visa from India : Hotel ,Expenses ,Travel and Process
तो दोस्तों अब आप बे चिंता होकर सबसे काम ब्याकज पर ऑनलाइन मोबाइल से आधार लोन के लिए Kredit Bee Application के लिए आवेदन क्र सकते है। अगर आप ऑनलाइन अपने बिज़नेस के लिए या कोई नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आप Kredit Bee Application Loan से ले सकते है। अगर आपको अपने बुसिएन्स के लिए ज्यादा लोन चाहिए तो हमने अपनी पिछली पसत में ये बताया है की कैसे आप बैंक से लोन ले सकते है उस को आप पदक्ले खुद से बिनागेंट की मदद लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में अपने जाना की कैसे आप अपने लिए क्रेडिट बी अप्प्लिकतिओन से बुसिएन्स लोन अप्लाई कर सकते है , अगर आप क्रेडिट बी से लोन लेते है तो आपको कितना ब्याज देना होता है और आपको इस एप्लीकेशन में कीटना लोन मिल जाता है। अगर आप इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें बता सकते है।