दोस्तों लाइफ में एक इन्शुरन्स प्लान लेना बहुत जरूरी होता है , इन्शुरन्स एक ऐसा उपकरण है जिस से आप kisi भी घटना के लिए अपने आप को फिनांकिअल्ली यानि पैसे से मज़बूत कर सकते है। इन्शुरन्स लेने के मलतब होता है की कभी भी ज़िन्दगी में आपको कोई समस्या होती है या आपको पैसे की जरुरत किसी घटना से निकलने के लिए चाहिए तो आप इन्शुरन्स कंपनी की मदद ले सकते है। इन्शुरन्स कंपनी के काम करने का तरीका कुछ ऐसा होता है की आप जब बी अपने लिए इन्शुरन्स प्लान लेते है जैसे आप अपने लिए हेल्थ इन्शुरन्स प्लान लेते है और कभी भी आपके साथ कोई बीमारी या दुर्घटना हो जाती है तो इन्शुरन्स कंपनी आपके इलाज के लिए पैसे दे देती है। इस प्रक्रिया में काफी प्रोसेस होते है और आपको इन्शुरन्स का कुछ समय तक प्रीमियम भरना होता ह। लीछ लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया , भारत की सबसे पुराणी इन्शुरन्स कंपनी है जो सरकार द्वारा चयनित इन्शुरन्स कंपनी है। इस कंपनी से आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए इन्शुरन्स प्लान ले सकते है जो की आपके किसी बुरे समय में या आप के जाने के बाद आपके परिवार में आर्थिक मदद करते है। इस पोस्ट में आपकी मादा करने क्ले लिए आपको बताया जा रहा है की कैसे आप लेल आई कक से लिए हुए इन्शुरन्स को ऑनलाइन अपने घर बैठे चेक कर सकते है । लीछ से ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना होता है , LIC Policy Online Status Check करने के बाद आपको उसे रेनू कैसे करना है , LIC Policy चेक करके अपना प्लान डॉक्यूमेंट कैसे डाउनलोड करना है और आपकी LIC Policy से जुड़े सभी सवाल इस पोस्ट में बताये जाएंगे।
LIC Policy कैसे ऑनलाइन चेक करे ?
दोस्तों अगर आपने अपने लिए या आपने परिवार के लिए LIC Policy ली है तो आपको उसे समय समय पर चेक करना जरूरी है , अगर आप सही समय पर अपनी LIC Policy की प्रीमियम नहीं देते या आप अपनी पालिसी रिन्यू नहीं करते है तो आपकी LIC Policy कैंसिल भी हो सकती है। तो दोस्तों अगर आपको अपनी पालिसी ऑनलाइन चेक करनी है तो आप लीछ के द्वारा तीन तरीको से अपनी पालिसी का LIC Policy Online Status Check चेक क्र सकते है :
संस से चेक चेक करना
मोबाइल एप्लीकेशन से चेक करना
लीछ की वेबसाइट से चेक करना
लीछ स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करना
ये भी पड़े : Why Disable a Paytm Account Permanently
LIC Policy Online Check के तरीके कोण कोण से है ?
तो दोस्तों जैसे की आपके पास तीन तरीके है ऑनलाइन LIC Policy Status Check करने की तो तीनो तरीके इस प्रकार से आप चेक कर सकते है :
SMS से ऑनलाइन LIC Policy Status Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल से SMS करना है – ASKLIC PREMIUM message 56677.
अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से LIC Policy का स्टेटस देखना छाहते है तो आपको इस वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है और लॉगिन करने के बाद – https://www.licindia.in/
LIC Policy मोबाइल एप्लीकेशन से LIC Policy डाउनलोड करना – Playstore LIC Mobile Application
LIC Policy मोबाइल नंबर से पूछे – 1251
LIC Policy चेक ऑनलाइन करने के बाद उसे रिन्यू कैसे करे ?
अगर दोस्तों आप ऑनलाइन लीछ सतातुस चेक कर लेते है और किसी वजह से आपकी पालिसी का प्रीमियम लेट हो जाता है तो आप उसे ऑनलाइन वेबसाइट से ही रिन्यू के लिए अप्लाई कर सकते है , रिन्यू करने के लिए आपको ऑनलाइन पालिसी का प्रीमियम भर देना है ।
LIC Policy चेक करके उसे क्लेम कैसे करे ?
दोस्तों अगर अपने लीछ के कोई ऐसी पालिसी ली है जिसका आपको क्लेम मिलने वाला था या आपको किसी वजह से क्लेम नहीं मिल प् रहा है तो आप ऑनलाइन अपनी पालिसी वेबसाइट या इस एम् इस के द्वारा LIC Policy का Status Check करके आप अपनी पालिसी का क्लेम ऑनलाइन भी दाल सकते है या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट से किसी एजेंट से सीधा संपर्क कर सकते है। मोबाइल नंबर से संपर्क करने के लिए आपको आई वि आर से कॉल करके भी आप अपनी पालिसी का क्लेम का Status Check कर सकते है।
ये भी पड़े : Blocking SBI ATM Debit Card : Avoid Misuse of Debit Card
LIC Policy Online Status Check करके पालिसी का डॉक्यूमेंट डाउनलोड कैसे करे ?
दोस्तों आपके लिए एलल आईओ सी का Status Check करना आसान करने के लिए आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड क्र सकते है , मोबाइल एप्लीकेशन में आप मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपनी पालिसी नंबर डाल कर अपना पालिसी का डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से अपना पालिसी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आप लीछ की वेबसाइट से लॉगिन करके अपने लीछ का डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है।
LIC Policy को कैंसिल कैसे करे ?
दोस्तों आप के लिए मुश्किल हो जाता है की अपनी लीछ का स्टेटस कंटिन्यू रखना तो आप अपनी LIC Policy कैंसिल भी कर सकते है , जिसकी वजह से आपका प्रीमियम जाना वही रुक जाता है और आपकी चुनी गई पालिसी के अनुसार अगर आप अपने पालिसी से अनुसार कोई क्लेम के भागिदार होते है तो आपको आपका क्लेम मिल जाता है। पर आप ऑनलाइन कैंसिल की रिक्वेस्ट डालने के बाद आपको लीछ एजेंट से मिलना होता है और लीछ ऑफिस में भी एक लिखित निवेदन देना होता है।
LIC Policy का रिफंड या क्लेम कैसे ले ?
दोस्तों अगर आपकी LIC Policy में रिफंड या क्लेम का प्रोविसिन है , तो आपको कैंसिल की रिक्वेस्ट डालने से पहले ये जान लेना चाहिए की अगर आप अपनी पालिसी के बिच में उसे कैंसिल करके क्लेम के लिए रिक्वेस्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको उसमे क्लेम मिलेगा या नहीं और अगर क्लेम मिलेगा तो कितना मिलेगा।
ये भी पड़े : Passport Application in India : How to Apply ?
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको LIC Policy चेक करने के लिए पूरी गाइड देने की कोशिश की गई है , अगर आप ऑनलाइन LIC Policy लेना चाहते है या आप किसी एजेंट से लोन लेने में असमर्थ है और आप ये जानना चाहते है की ऑनलाइन LIC Policy कैसे ली जाती है तो आप हमें निचे बता सकते है। दोस्तों अपनी LIC Policy समय समय पर चेक करते रहना बहियत जरूरी होता है क्योकि दोस्तों पालिसी के टर्म्स के अनुसार अगर आप कोई बी प्रीमियम भरने में असमर्थ रहते है तो आपकी पालिसी कैंसिल भी की जा सकती है और और आपके लिए ये बी मुश्किल होजाता है की आप बार बार लीछ ऑफिस में जाकर अपनी पालिसी का Status Check कर। तो आप ने इस पोस्ट में सीखा की कैसे आप अपनी LIC Policy का LIC Policy Online Status Check चेक कर सकतेहै और कैसे अपने मोबाइल में आप अपनी LIC Policy का डॉउमेंट डाउनलोड कर सख्त है। LIC Policy से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें बता सकते है।