Mediclaim Insurance Plan Kaise Le – Mediclaim Insurance Plans in India

दोस्तों मेडिक्लेम एक ऐसा शब्द है जो इन्शुरन्स की टर्म लाइन में इस्तेमाल तो बहुत जगा होता है लेकि किसी भी भारतीय नागरिक को उसकी सही पहचान या सही मतलब नहीं होता क्योकि लोगो को सभी जगह ये बताया जाता है की इन्शुरन्स लीजिए और आपको एक निश्चित समय पर कुछ रेतुर्न या रिफंड इसके अंदर मिल जाएगा जो की आपको बेहतर रिटर्न होगा , लोग इन्शुरन्स को एक निवेश की तरह देखते है। मेडिक्लेम इन्शुरन्स में आपको किसी और इन्शुरन्स से कुछ अलग फायदे मिलते है वही इसमें कुछ बंदीद बातें भी होती है जो हर इन्शुरन्स होल्डर या इन्शुरन्स लेने वाले को समझनी चाहिए जिसमे वो इन्शुरन्स को जाने की अगर उन्होंने कोई Mediclaim Insurance  ली है तो उन्हें अपने पैसे पर रिटर्न या अपना क्लेम कैसे मिलेगा। आपको इस इसके बारे में अच्छे से बताने के लिए मेडिक्लेम क्या होता है , मेडिक्लेम कैसे लिया जाता है , एक इन्शुरन्स पालिसी में कितना प्रतिशत मेडिक्लेम आपको ,मिल जाता है , Mediclaim Insurance  सरकारी एजेंसी से कैसे मिलेगी सब आपको इस पोस्ट में अच्छे से समझाया गया ह।

 

मेडिक्लेम और Mediclaim Insurance  क्या होता है ?

 

दोस्तों अगर एक मेडिक्लेम इन्शुरन्स पालिसी की बात करे तो आप जान सकते है की अगर आप किसी बीमारी से कवर लेना चाहते है तो आप ये पालिसी ले सकते है। इसका मतलब है की अगर आप कोई Mediclaim Insurance Plan लेते है तो आपको पालिसी में जिस बीमारी को लेकर बोलै गया है वही बीमारी हो जाती है या फिर आपको कोई बी अचानक बेसिक होप्सिटलिज़्ड होना पड़ता है तो कुछ बेसिक कंडीशंस पर आपके सभा हॉस्पिटल और इलाज के खर्चे इन्शुरन्स कम्पनीज देती है। मेडिक्लेम का मतलब है इलाज के लिए इन्शुरन्स।

 

Mediclaim Insurance  में आपको क्या फायदा होता है ?

mediclaim insurance plan

 

दोस्तों किसी मिडिल क्लास व्यक्ति के पास इतनी पूंजी नहीं होती की वो किसी बड़ी बीमारी का इलाज अपनी पूँजी या अपनी सेविंग्स से कर सके। ऐसी सिचुएशन में अगर आप को किसी वजह से या आपके परिवार के किसी सदस्य को जिसके लिए अपने ये पालिसी ली है उसको कोई बीमारी हो जाती है और उसका इलाज इस पालिसी में आता है तो आप इस पालिसी के अंदर क्लेम लेकर अपने हॉस्पिटल और मेडिकल के खर्चे भर सकते हो।

ये भी पड़े : IGNOU B.ED Course Admission 2022 – IGNOU B.ED fees, b.ed course ,application form and course details

Mediclaim Insurance Plan में क्या क्या कवर होता है ?

 

दोस्तों Mediclaim Insurance  में ज्यादा तर सभी बीमारियां कवर की जाती है जैसी हार्ट अटैक , स्टंट्स प्लेसमेंट , लिवर रिप्लेसमेंट , एंजियोग्राफी आदि जैसे बड़े ऑपरेशन से लेकर किसी छोटी मेडिकेशन्स जैसे समय समय पर फुल बॉडी चेककुप्स या स्माल ऑपरेशन्स सब इसमें कवर होते है। लेकिन बात करे इसमें क्या कवर नहीं होता वो जानने के लिए आपको हर कंपनी के इन्शुरन्स एजेंट से पूछना होगा ताकि आप अचे से जान सके की जो भी पालिसी प्लान आप मेडिक्लेम के लिए ले रहे है उसमे क्या क्या कवर होता है और क्या कवर नहीं होता।

 

Mediclaim Insurance Plan में क्लेम कैसे लेते है ?

 

दोस्तों अगर Mediclaim Insurance  में रिटर्न की बात करे तो इस किसी भी Mediclaim Insurance  में आपको दो तरीके से रिटर्न मिलता है :

  1. तब जब आप को पालिसी में बताई गयी बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप कैशलेस इन्शुरन्स क्लेम लेते है और इन्शुरन्स कंपनी आपसे टी पी ऐ यानि थर्ड पार्टी डायरेक्ट पेमेंट करवाते है और आपको इसमें हॉस्पिटल या डिस्पेंसरी जहा पर आप क्लेम ले रहे है वह पर आपको कुछ नॉमिनल चार्जेज के अलावा कुछ नहीं देना होता।
  2.  तब जब आप सारा हॉस्पिटल का बिल भर लेते है और फिर बादमे इन्शुरन्स कंपनी से क्लेम ले लेते है।

 

ये भी पड़े :  CTET Exam 2022 Ki Tyaari Kaise Kare – CTET Exam Dates , Fees , Admit Card and Details

 

Mediclaim Insurance  कितने तरीके की होती है ?

 

दोस्तों अगर Mediclaim Insurance  की बात करे तो हर कंपनी के हिसाब से मेडिक्लेम के लिए अलग अलग प्लान्स दिए जाते है जैसे सभी बीमारियां कवर करने वाली मेडिक्लेम , कोई खास कवर या कवर अमाउंट ज्यादा देने वाली मेडिक्लेम इन्शुरन्स पालिसी। पालिसी के टर्म्स हर कंपनी के हिसाब से अलग होते है।

 

भारत की टॉप Mediclaim Insurance Plan कम्पनीज ?

 

दोस्तों अगर आप अपने परिवार के लिए या अपने लिए कोई Mediclaim Insurance  लेना चाहते है तो आप तो को हमेशा वो कंपनी से ही मेडिक्लेम इन्शुरन्स पालिसी लेनी चाइये जो आपको कैशलेस क्लेम दे सके और जिस कंपनी का नेटव्रक ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल्स का हो ।

 

ये भी पड़े : D.Pharma Course Kaise Kare – D.Pharma Course Fees, Duration and University

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Mediclaim Insurance  आप लेकर कैसे अपने दवाईओं और इलाज से होने वाले खर्चो काम कर सकते है और अपनी जमा की गई पूंजी और सेविंग्स को कैसे अपने फ्यूचर के लिए बचा सकते है। दोस्तों किसी भी कंपनी का इन्शुरन्स लेने से पहले आपको देखना चाहिए की आप जिस कंपनी से इन्शुरन्स लेने वाले है और किसी और कंपनी का इन्शुरन्स आपको कितने में मिलने वाला है। अगर आप किसी ऐसी कंपनी का इन्शुरन्स क्लेम लेते है जिसका क्लेम राशन हाई हैं तो बहुत काम चांस हो जाते है की वो कंपनी आपको क्लेम देगी पर अगर आप किसी मज़बूत कंपनी जैसे रेलाइन्स इन्शुरन्स से इन्शुरन्स लेते है या स्टार हेल्थ से कोई इन्शुरन्स पालिसी लेते हैतो आपको ज्यादा असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता ह। अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल है या कोई मदद आप हमसे चाहते है इन्शुरन्स लेने में तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment