दोस्तों Car Insurance Plan के मामले में हम बहुत ही सतर्क रहना चाहिए क्योकि अगर आप किसी भी गाडी का इन्शुरन्स नहीं करवाते तो हो सकता है कभी न कभी आपकी गाडी का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको उसे ठीक करवाने में बहुत खर्चा हो जाता है। भारत में किसी भी व्हीकल , गाडी या थ्रीव्हीलर या मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है उस पर इन्शुरन्स करवाना बहुत जरूरी ह। भारत के ट्रैफिक रूल्स के अनुसार अगर आप किसी बी व्हीकल का इन्शुरन्स नहीं करवाते है तो आपको कम से कम दस हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक का फाइन का भुगतान करना पद सकता है। पर इन्शुरन्स को एक फाइन की नज़र से न देखते हुए सेफ्टी की नज़र से देखना चाहिए और वो बी जब अपने कोई नयी गाडी ली ह।
हौंडा, किआ और बी म डब्लू कार कंपनी भारत में टॉप कार कप्म्पनीज़ में से एक है। क्योकि इन कंपनी की गाड़ियां काफी महंगी होती है और एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए कार मेंटेनेंस रखना बहुत जरूरी होता है तो हर इंसान को कंपनी से कार लेने के बाद एक अच्छे इन्शुरन्स प्लान को तुरंत लेना होता है ताकि वो पहले दिन से ही इन्शुरन्स कवर के अंदर अजय और उसपर अगर कोई भी नुकसान हो उसकी भरपाई की जा सक। इस पोस्ट में आपको बतायुअ गया है की कैसे आप अपनी Car Insurance Plan के लिए अप्लाई कर सकते है , कैसे आप ऑनलाइन Car Insurance Plan का प्लान कॉस्ट आप चेक कर सकते है , किसी भी दुर्घटना के बाद आप Car Insurance Plan का क्लेम कैसे ले सकते है और Car Insurance Plan को रिणीव कैसे क्र सकते है।
Car Insurance Plan क्या है ?
दोस्तों Car Insurance Plan किसी भी नयी या पुराणी कार लेने के बाद आपको लेना चाहिए , Car Insurance Plan से आपकी गाडी को एक सुरक्षा मिल जाती है की अगर आपकी गाडी अगर चोरी हो जाती है या उसमे कोई एक्सीडेंट होता है तो आपको इन्शुरन्स कंपनी से उस पर हुए नुकसान का मुहावजा आपको मिल जाता है।
ये भी पड़े : Self Education loan kaise len – Application of Education Loan Eligibility & Interest Rate
Car Insurance Plan के फायदे क्या है ?
दोस्तों एक नयी गाडी लेना बहुत ही बड़ा डिसिशन होता है और अगर आप एक बार गाडी ले लेते है तो आपको उसका ख़ास ख्याल रखना पड़ता है , साथ ही अगर ट्रैफिक रूल्स की बात करे तो गाडी की सुरक्षा और रूल्स के हिसाब से आपको हर गाडी पर इन्शुरन्स रखना बहुत जरूरी होता है क्योकि ये ड्राइवर की सेफ्टी और मुहावज़े के लिए अनिवार्य होता है। अगर आप किसी भी कंपनी का Car Insurance Plan लेलेते है तो आपको समय पर आपकी गाडी पर हुए नुकसान पर सुरक्षा के बदले मुहावजा मिल जाता है।
Car Insurance Plan में क्लेम कैसे ले सकते है ?
दोस्तों आज कल हर चीज़ डिजिटल हो गई है और अगर आप कोई इन्शुरन्स लेना चाहते है या आप अपने इन्शुरन्स का क्लेम लेना चाहते है तो दोनों आप अपने घर बैठे अपनी पालिसी ऑनलाइन देख कर क्लेम के लिए एप्लीकेशन दाल सकते है। दोस्तों किसी भी कार के लिए क्लेम लेने के दो तरीके होते है :
- कैशलेस क्लेम : अगर दोस्तों एक्सीडेंट के बाद या किसी दुर्घटना के बाद आप गाडी पर एजेंसी से क्लेम लेना चाहते है तो आप अपनी Car Insurance Plan पालिसी के अनुसार आप गाड़ी की एजेंसी में जाकर कैशलेस लेस्स यानि साथ की साथ ही आपको क्लेम मिल जाता है और आपकी गाडी फ्री में ठीक हो जाती है।
- खर्चे के बाद क्लेम : दोस्तों कुछ इन्शुरन्स पॉलिसीस क्लेम्स आपको गाडी ठीक करने के बाद इन्शुरन्स कंपनी द्वारा आपको पैसे दिया जाता है। उस से पहले आपको अपने आप गाडी को ठीक करवाने के लिए खर्चा करना होता है उसके बाद आपको इन्शुरन्स कंपनी से क्लेम दे दिया जाता है।
ये भी पड़े : CTET Exam 2022 Ki Tyaari Kaise Kare – CTET Exam Dates , Fees , Admit Card and Details
Car Insurance Plan के लिए टॉप कम्पनीज कोण सी है ?
दोस्तों Car Insurance Plan लेना बहुत ही जरुरी डिसिशन है , क्योकि अगर आप कोई गाड़ी जिसकी कीमत पांच से दस लाख की है लेते है और उस पर कोई बी एक्सीडेंट होता है तो आपको उसका क्लेम लेने में बहुत से प्रोसीजर करने होते है। तो आपको सिर्फ उसी कंपनी को चुनना चाहिए जो आपको जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा क्लेम दे सके। इस मामले में भारत में बहुत से Car Insurance Plan की कम्पनीज है जिनका नाम है :
- HDFC ERGO CAR INSURANCE
- BAJAJ ALLIANCE CAR INSURANCE
- SBI CAR INSURANCE
- BHARTI AXA CAR INSURANCE
- EDELWISE CAR INSURANCE
- IFFCO TOKIO CAR INSURANCE
Car Insurance Plan को रिन्यू कैसे करते है ?
दोस्तों Car Insurance लेने की कम से कम अवधि एक साल की होती है और अगर आप चाहे तो एक साथ आप पांच साल के लिए भी इन्शुरन्स ले सकते है। हर इन्शुरन्स कंपनी द्वारा Car Insurance पालिसी ख़तम होने पर क्लाइंट को बताया जाता है। जब बी पालिसी ख़तम हो जाती है तो ऑनलाइन Car Insurance Plan रिन्यूअल के लिए आप ऑनलाइन Car Insurance Plan की वेबसाइट पे नए प्लान्स या अपने प्लान का रिन्यूअल चेक क्र सकते है। आप पालिसी बाजार जैसी वेबसाइट से कई सारे Car Insurance Plan प्लान्स कॉम पेयर करके आप एक अच्छा इन्शुरन्स ले सकते हैं।
Car Insurance एजेंसी से ले या किसी और प्राइवेट कंपनी से ?
दोस्तों ये बहुत ही महत्व पूर्ण डिसिशन है की आपको अपनी नयी या पुराणी गाडी के लिए इन्शुरन्स एजेंट से लेना चाहिए या आप[ खुद इन्शुरन्स ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है। दोस्तों अगर आप हमारी राय माने तो आप इन्शुरन्स केवल किसी इन्शुरन्स एजेंट से ही ले और आपको सिर्फ उसी एजेंट से इन्शुरन्स लेना चाहिए जो उस इन्शुरन्स एजेंसी में काम करता हो और कोई फ्रीलांसर इन्शुरन्स एजेंट न हो। इसमें फ्रीलांसर इन्शुरन्स एजेंट का मतलब है जो सिर्फ एक इन्शुरन्स एजेंट के रूप में कंपनी के लिए इन्शुरन्स के केस लेकर आता है और इन्शुरन्स कंपनी से इन्शुरन्स फाइल लाने की कमीशन लेता है। अगर आप इन्शुरन्स एजेंट जो की एजेंसी में काम करता है उस से लेते है तो आप को क्लेम लेने में बहुत आसानी होती है।
ये भी पड़े : D.Pharma Course Kaise Kare – D.Pharma Course Fees, Duration and University
तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की कोई भी हिंदाई की नई कार लेते वक़्त क्यों आपको एक इन्शुरन्स प्लान लेना चाहिए। और इसके क्या क्या फायदे होते है। अगर दोस्तों आप कंफ्यूज है की आपको इन्शुरन्स किसी एजेंसी से लेना चाहिए या की एजेंसी के अंदर बैठे एजेंट से इन्शुरन्स लेना चाहिए तो आपको बतादे की किसी भी इन्शुरन्स कंपनी का प्लान शामे होते है चाहे आप कही से भी ले अगर आप एजेंसी से Car Insurance Plan लेते है तो आपको उसकी बहार किसी भी एजेंसी से वैल्यू पूछनी चाहिए ताकि आपको एजेंसी से मिलने वाले इन्शुरन्स में कोई धोका न हो , अगर आपको कॉस्ट में ज्यादा फर्क नहीं मिलता तो आपको bina कुछ सोचे एजेंसी से ही इन्शुरन्स ले लेना चाहिए ताकि आपको क्लेम बादमे आसानी से मिल सके। अगर आप इस पोस्ट में जुडी किसी जानकारी के बारे में पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।