Oriental Insurance Company Insurance Kaise kare – Oriental Insurance Renewal

दोस्तों भारत में बहुत सी इन्शुरन्स कम्पनीज है जो कई सालो से बहुत से अच्छे इन्शुरन्स प्लान्स आपको देती है और आपको बहुत से जगहों पर या दुर्घटना के समय में पैसो की मदद क्र देते है। अगर आप किसी सरकारी इन्शुरन्स कंपनी से इन्शुरन्स लेते है तो आपको मैं में एक संतुष्टि रहती है की आपको अपनी पालिसी का क्लेम मिल ही जाएगा और किसी प्राइवेट कंपनी में आपको इन्शुरन्स लेने के लिए काफी सारे फॉर्मलिटीज को पूरा करना होता है। अगर आप अपने पर्सनल हेल्थ केयर के लिए अपने परिवार या अपनने बच्चो के लिए कोई इन्शुरन्स पालिसी , या अपने किसी व्हीकल कार या मोटरसाइकिल या किसी अपने बिज़नेस के लिए आप इन्शुरन्स पालिसी लेना चाहते है तो आप और ओरिएण्टल बैंक से ले सकते है। इस पोस्ट में आपको बताया गया है की कैसे आप Oriental Insurance Company से इन्शुरन्स ले सकते है , Oriental Insurance से इन्शुरन्स आप कितने प्रकार के ले सकते है , Oriental Insurance  और किसी निजी प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनी में क्या फर्क है , Oriental Insurance  कपंनी से इन्शुरन्स लेने के बाद आप ऑनलाइन क्लेम कैसे ले सकते है और इन्शुरन्स लेने के लिए आप को एजेंट से consult करना चाहिए या आप सीधा इन्शुरन्स एजेंसी से इन्शुरन्स लेना चाहिए वो भी आपको इस पोस्ट में बताया गया ह।

Oriental Insurance  कंपनी का इतिहास क्या है ?

 

दोस्तों ओरिएनमटल इन्शुरन्स में बानी इन्शुरन्स कंपनी है जो की हर प्रकार के इन्शुरन्स के प्लान्स आपको देती है जैसे हेल्थ इन्शुरन्स , मेडिक्लेम इन्शुरन्स, कार इन्शुरन्स ,बाइक इन्शुरन्स , बिज़नेस इन्शुरन्स , एक्सपोर्ट इन्शुरन्स , स्टॉक इन्शुरन्स आदि। ये एक भारत सर्कार के द्वारा चयनित की गयी इन्शुरन्स कंपनी है जो एक समय में एलल आई सी कंपनी का एक हिस्सा थी। उसके बाद सर्कार द्वारा इस कंपनी को जनरल इन्शुरन्स कंपनी के अंतर्गत लाया गया जिसके बाद ये सरकारी इन्शुरन्स कंपनी बन गई।

 

Oriental Insurance  कंपनी से ऑफलाइन या ऑनलाइन इन्शुरन्स कैसे ले सकते है ?

 

दोस्तों Oriental Insurance Company की ख़ास बात ये है की आप इस कंपनी से किसी भी प्रकार का इन्शुरन्स ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है। अगर आप Oriental Insurance Company से इन्शुरन्स लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन Oriental Insurance Company की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है और अगर मनपसंद प्लान चुनना होगा। आपके प्लान और डाली गयी डिटेल्स के अनुसार आपको कंपनी के एजेंट द्वारा कॉल किआ जाएगा और आपके ग्रह स्थान पर विजिट किआ जाएगा जिसमे वो एजेंट आपको आपके घर आकर सभी प्लान समझा देता है और आपको आपके पसंद का इन्शुरन्स प्लान लेने में मदद करता है। लेकिन अगर आप खुद से कोई इन्शुरन्स लेना चाहते है तो आप Oriental Insurance Company की किसी भी नजदीगी शाखा में जाकर इन्शुरन्स प्लान ले सकते है।

 

Oriental Insurance  ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

 

oriental insurance company

 

दोस्तों अगर अपने आपने लिए या अपने पोजरीवार में किसी के लिए इन्शुरन्स पालिसी Oriental Insurance Company से ली है तो आप अपनी इन्शुरन्स पालिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Oriental Insurance  की वेबसाइट प् जाकर :

  1. कस्टमर सर्विस पर क्लिक करना है
    2.इसके बाद डाउनलोड इन्शुरन्स पालिसी या पालिसी स्टेटस चेक पर क्लिक करके चेक करना है।
    3. दिखाए दये फॉर्म में अपनी पालिसी नंबर , अपना नाम , जनम तिथि और सभी जानकारी दाल देनी है।
    4.  सबमिट दबा देना है।

Check Oriental Insurance Status Online – https://orientalinsurance.org.in/web/guest/check-transaction-status?isRefresh=true

इसके बाद आपको आपकी पालिसी की पूरी जानकारी ऑनलाइन दिखाई हजाएगी , अगर आपको ऑनलाइन चेक करने में प्रॉब्लम होप्ती है तो आप इस पर कॉल कर सकते है।

ये भी पड़े : Kredit Bee Application se Loan Kaise Le – Kredit Bee Loan Apply, Eligibility and Credit

 

Oriental Insurance  का भुगतान आप कैसे कर सकते है ?

 

अगर आप अपनी ऑनलाइन Oriental Insurance  पालिसी का भुगतान करना चाहते है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर कस्टमर सर्विस पर क्लिक करके रेनू पालिसी को दबाकर अपनी पालिसी को रिन्यू कर सकते है। इसके अलावा आप प्लेस्टोरे से Oriental Insurance  कंपनी का एप्लीकेशन भी प्लेस्टोरे से डाउनलोड क्र सकते है।

 

Oriental Insurance  से क्लेम कैसे ले सकते है ?

 

अगर आप अपनी Oriental Insurance Company पालिसी का क्लेम ऑनलाइन लेना चाहते है तो आपको कुछ इस तरीके ऑनलाइन पंजी कारन करना होगा :
1. सबसे पहले Oriental Insurance Company की वेबसाइट पर जाये
2. कस्टमर सर्विस पर क्लिक करे
3. क्लेम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे

अपना पालिसी नंबर या अपना मोबाइल नंबर डेल और क्लेम की सभी डिटेलस डाल दें ।
इसके बाद आपको कंपनी द्वारा क्लेम के लिए सहायता की जाएगी।

आप चाहे तो किसी नजदीगी ओरिएंटकाल इन्सुएन्स एजेंसी में जाकर भी इन्शुरन्स के लिए क्लेम डाल सकते है उसके लिए आपको Oriental Insurance  की वेबसाइट पर जाकर डौन्लोडस पर क्लिक करना है उसके बाद डाउनलोड क्लेम फॉर्म पर क्लिक करना है और उस फॉर्म का प्रिंट करके आपको भर के इन्शुरन्स एजेंसी में जमा करवाना है। उसके बाद आपको एजेंसी द्वारा क्लेम लेने में मदद की जाएगी।

 

ये भी पड़े :  Online IGNOU B.Tech Application – Rules , Application , Study and Fee Structure

 

Oriental Insurance  को आपको एजेंट से लेना चाहिए या सीधा कंपनी से ?

 

दोस्तों हमारी राय में आपको कोई भी इन्शुरन्स ऑनलाइन की जगह किसी एजेंट की मदद से ही लेना चाहिए।

 

Oriental Insurance  कस्टमर सपोर्ट का नम्बर क्या है ?

 

दोस्तों अगर आप ओरिएण्टल इंस्रूअने कंपनी से नए इन्शुरन्स प्लान्स या इन्शुरन्स रिन्यू को लेकर या कोई अन्य सवाल पूछना चाहते है तो आप इस नंबर पे कॉल करके पूछ सकते है।

Oriental Insurance Customer Number- 1800118485

 

ये भी पड़े : E-Mudra Loan Kaise len – How to Apply Mudra Yojana Loan Online

 

तो दोस्तों अब आपको समाज आगे होगी की कैंसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भारत की सबसे पुराणी कंपनी Oriental Insurance  कंपनी से कैसे आप विभिन्न कार्यो के लिए इन्शुरन्स कैसे ले सकते है। दोस्तों वैसे तो बहुत सी प्राइवेट इन्शुरन्स कम्पनीज है जो आपको Oriental Insurance  कंपनी से अच्छे डरो पर आपको इन्शुरन्स देती है लेखि अगर सिक्योरिटी और क्लेम रेश्यो की बात करे तो आपको Oriental Insurance  में काम शर्तो पर क्लेम मिल जाता है और सर्कार का सपोर्ट होने की वजह से आपको कई साडी सर्कार की इन्शुरन्स स्कीम का भी फायदा मिल जाता है। तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में देखा की आप कैसे भारत की टॉप इन्शुरन्स कंपनी से इन्शुरन्स ले सकते हैं, Oriental Insurance  कंपनी आपको कितने तरीके के इन्शुरन्स प्लान्स और स्कीम्स देती है , Oriental Insurance  कंपनी से इन्शुरन्स लेने में आपको क्या फायदा है और आपको इन्सुरांस लेते वक़्त किसी एजेंट की मदद लेनी चाहिए या नहीं। अगर आप हमसे इन्शुरन्स से जुड़ा कोई बी सवाल या ऑनलाइन इन्शुरन्स लेने में मदद चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कम्मेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment