Small Business Loan Kaise Le – Small Business Loan Mobile Application , Details and Interest Rates

दोस्तों बिज़नेस में पैसे की जरुरत हर वक़्त पड़ती ही रहती है और बार बार किसी बैंक से लोन लेना या एक बार में बड़ा लोन लेना बिज़नेस पर क्रेडिट का प्रेशर बढ़ा देता है। भारत में ज्यादातर बिज़नेस में उधार में काम किआ जाता है इसके कई कारन होते है जैसे माल की सप्लाई को चेक करके पेमेंट देना , सामने वाले को चेक करने के लिए पेमेंट देर से देना और भी कई कारण होते है। पर बिज़नेस में उधार पैसे के बहुत कम स्त्रोत होते है। अगर आपका बिज़नेस कुछ ऐसा है जैसे डेरी का बिज़नेस , ब्रेड का बिज़नेस , अंडो का बिज़नेस जैसे जो की रोज़ इस्तेमाल होने वाली चीज़े है इनमे आपको रोज़ पैसे की जरुरत होती है तोह आप इन कामो के लिए बैंक से बार बार लोन नहीं ले पाते। तोह इस समस्या को सुलझाने के लिए और सभी व्यपारिओयो की मदद करने के लिए बहुत से बिज़नेस कंपनियों ने व्यापारियों को छोटे लोन मोबाइल से देना शुरू कर दिया है। इस पोस्ट में आपको उन तरीको और एप्लीकेशन के बारे में बताया जाएगा जिस से आप अपने रोज़ मर्रा के खर्चे करने के लिए छोटे लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आपको समझाया जाएगा की कैसे आप बिज़नेस के लिए स्माल लोन्स ले सकते है , बिज़नेस के लिए स्माल लोन्स लेने में ऑनलाइन कोण सी एप्लीकेशन है , Small Business Loan लेने ले लिए आपको क्या कागज़ चाहिए , बिज़नेस के लिए स्माल लोन लेने में आपको कितना ब्याज देना होगा और स्माल बुसनेस्स लोन से जुड़े सभी सवाल आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

Small Business Loan कैसे ले सकते है ?

 

दोस्तों Business Loan  किसी भी बैंक से लेया आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है क्योकि आपको काम राशि के लिए भी बहुत साडी फॉर्मलिटीज पूरी करनी होती है। लेकिन अगर आप Small Business Loan लेना चाहते है तो आप प्लेस्टोरे से किसी भी स्माल फाइनेंस Business Loan  एप्लीकेशन से सीधा लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो की आपको एक या दो दिन में मिल जाता है।

 

Small Business Loan लेने में कोण सी एप्लीकेशन अच्छी है ?

small business loan - nearpolicy.in

दोस्तों अगर आप बैंक से लोन नहीं लेना चाहते या आपको बैंक से लोन लेना बहुत महंगा पड़ रहा है तो आप किसी भी मोबाइल की लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते है :

  • Namaste Biz Mobile Loan Application
  • Lending Kart Mobile Loan Application
  • Prest Mobile Business Loan Application
  • Numida Mobile Business Loan Application
  • Lendtek Business Loan Mobile Application

 

Small Business Loan पर कितना ब्याज आपको देना होता है ?

 

दोस्तों प्लेस्टोरे पर आपको हज़ारो ऐसे एप्लीकेशन है जिस से आप अपने लिए पर्सनल लोन और अपने बिज़नेस के लिए Business Loan  सिर्फ आधार डिटेल्स दाल कर लोन ले सकते है। इस पर आपको कम से कम एक से दो परसेंट का ब्याज हर महीने देना होता है जो की आपको लगभग बारे प्रतिशत के हिसाब से पद जाता है।

 

ये भी पड़े : IGNOU B.ED Course Admission 2022 – IGNOU B.ED fees, b.ed course ,application form and course details

 

Small Business Loan लेने के लिए आपको किन कागज़ो को जमा करवाना होता है ?

 

दोस्तों Business Loan  इतना आसान नहीं होता क्योकि ये एक अन्न सिक्योर्ड लोन है जिसका मतलब है की इस लोन के बदले आप बैंक को कुछ भी संपत्ति नहीं दे रहे और बैंक आपके बिज़नेस को देखते हुए आपको अपने रिस्क पर लोन देता है। क्योकि इसमें रिस्क की मात्रा ज्यादा होती है तो आपको बहुत से कागज़ और जानकारियां बैंक को देनी होती है या इन मोबाइल ऍप्लिकेशन्स को देनी होती है :

  1. Aadhaar and Pan card of applicant and co-applicants
  2. Business registration
  3. Business Bank Account
  4. Other loan details
  5. Business Proofs

और ये निर्भर करता है की हीआपका बिज़नेस कैसा है उस से जुड़े और भी लाइसेंस आपसे मांगे जाते है।

 

Small Business Loan न चुकाने पर क्या होता है ?

 

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते है और उसे समय पर भूइतां नहीं करते तो आपको इसमें ब्याज के साथ पेनल्टी के साथ ब्याज भी ज्यादा देना होता है। साथ ही आप पर लीगल मुक़दमा भी हो सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी ख़राब होजाता है जिस से आपको आगे लोन लेने में भी तकलीफ होती है।

 

Small Business Loan कितने समय के लिए दिया जाता है ?

 

दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से Business Loan  लेते है तो आपको बैंक से काम से काम छे महीने के लिए लोन मिलता है वही अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी या मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको काम से काम एक महीने के लिए बिज़नेस क्रेडिट मिलता है।

 

ये भी पड़े : B.Pharma Course Kaise Kare – B.Pharma Course Fees, Duration , University and Details

 

तो दोस्तों अब आप सिख हि गए होंगे और अच्छे से समाज गए होंगे की कैसे आप ऑनलाइन Small Business Loan के लिए अप्लाई कर सकते है। दोस्तों ये स्माल फाइनेंस कम्पनीज द्वारा आपको लोन दिया जाता है जिसका उद्देश्य होता है काम ब्याज दर पर बिज़नेस व्यक्ति को लोन दिया जा सके। इस से अर्थ व्यवस्था में बहुत गति मिलेगी और व्यापारियों को भी इस से बहुत सहायता मिलेगी। अगर आप भी कोई स्माल फाइनेंस कंपनी से कुछ समय के लिए लोन लेना चाहते है तो आप ऊपर बताई गयी एप्लीकेशन से लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आपको बताया गया की स्माल बिज़नेस के लिए डेली का उधार एक मोबाइल एप्लीकेशन से कैसे ले सकते है , Small Business Loan लेने पर आपको कितना ब्याज देना होता है , Small Business Loan लेने पर आपको किस कागज़ो को जमा करवाना होता है , Small Business Loan कब तक चुकाना होता है। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई बी सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment