IGNOU B.SC Course Kaise Kare – IGNOU B.SC Course Fees, Duration , Eligibility and Exam

जीवन में आपके पास एक कला हों, बहुत जरुरी है क्योकि आप जिस भी काम को करना पसंद करते है या आप अगर अपनी कला से कुछ बी काम करना पसंद करते है तो आप उसमे जल्द ही सफल होजाते है जबकि अगर आप कोई ऐसा कोर्स या कोई ऐसी पढाई करते है जिसमे आपका कोई इंटरेस्ट नहीं है तो वो डिग्री आपका समय बर्बाद क्र देती है और आप उस डिग्री से कुछ बी फायदा नहीं ले पाते। दोस्तों अगर आप ब। सक जो की एक बहुत ही महत्व पूर्ण डिग्री है किसी बी कॉलेज या डिस्टेंस एजुकेशन एजेंसी या इंस्टिट्यूट से करना चाहते है तो आपको IGNOU B.SC Courseकी पूरी नॉलेज होना बहुत जरुरी है। तो आपकी मदद के लिए ये पोस्ट लिखी गई है जिसमे आपको बताया गया है की आप डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी इग्नू से कैसे ब। सक कर सकते ह। इस पोस्ट में आपको बताया गया है की ब। स कोर्स क्या है , IGNOU B.SC Course को करने में आपको कितनी फीस भरनी होती है , इबू से आप ये कोर्स कैसे कर सकते है ।

 

 

IGNOU B.SC Course को करने के बाद आपको क्या फायदा होता है और IGNOU B.SC Course कोर्स का रिजल्ट और डिग्री आपको यूनिवर्सिटी से कैसे मिलती है  ।

 

IGNOU B.SC Course कोर्स क्या है और इसके कितने प्रकार है ?

 

IGNOU B.SC Course कोर्स का पूरा फुल फॉर्म है बैचलर इन साइंस , IGNOU B.SC Courseको आप जरा भी ये मत समझे की ये एक साइंस से जुड़ा कोर्स ही है बल्कि आपको B.SC Course में कई प्रकार के अलग अलग कोर्स मिल जाते है जिसमे आप एक फील्ड में मास्टर डिग्री ले रहे है जो आपको किसी भी एक जरुरी संसथान या सरकारी शाखा में नौर्की लेने में मदद करेगी। B.SC Course साइंस में आप किसी भी एक केटेगरी को चुन के उसमे कोर्स कर सकते है और ये डिस्टेंस और ऑफलाइन दोनों तरीके से अवलेबल है।

 

IGNOU से B.SC Course कोर्स कैसे कर सकते है ?

 

IGNOU b.ed course

 

 

इग्नू एक ओपन university है जिस से आप B.SC Course का कोर्स क्र सकते है। अगर आपको B.SC Course कोर्स करना है इग्नू से तो पहले आपको ये स्पस्ट करना होगा की आप किस फील्ड में IGNOU B.SC Course का कोर्स करना चाहते है जैसे इसके कई प्रकार होते है :

१ B.SC साइंस physics
२ B.SC Course साइंस chemistry
३ B.SC Course साइंस biology
४ B.SC साइंस mathematics
५ B.SC साइंस आईटी
6 B.SC साइंस होनोर्स
7 B.SC साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स
8 B.SC साइंस एलेक्टरनिक्स एंड कम्युनिकेश।

आप इनमे से किसी भी कोर्स में इग्नू यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते है। इसमें हर कोर्स को लेकर आपको अलग अलग फीस भरनी होती है।

ये भी पड़े :  IGNOU Assignment Status Check Online – Submission , Fees and Online IGNOU Assignment

 

IGNOU से B.SC Course करने के लिए क्राइटेरिया क्या होता है ?

 

IGNOU B.SC Course एक ग्रेजुएटआयन कोर्स है जिसे आप किसी भी फील्ड से बारवी करने के बाद कर सकते है। अगर आप ने किसी भी स्कूल से बारवी पास कर्ली है तो आप ऑनलाइन इग्नू यूनिवर्सिटी से IGNOU B.SC Course कोर्स के लिए आवेदन दाल सकते है।

 

IGNOU से B.SC Course करने के लिए कितनी फीस देनी होति है ?

 

इग्नू यूनिवर्सिटी से IGNOU B.SC Course कोर्स करने के लिए आपको अपनी फील्ड के क्राइटेरिया के हिसाब से फीस भरनी होती है। इग्नू के फीस फॉर प्रोग्राम की बात करे तो आपको IGNOU B.SC Course कोर्स करने में काम से १०५०० रुपये प्रति कोर्स के लिए भरना होता है जिसे आपको 3 सालो के कोर्स के लिए 3500 प्रति साल का भरना होता है। ये एडमिशन फीस होप्ती है इस से अलग आपको एग्जाम फीस और फाइनल डिग्री के रिलीज़ के लिए कनवोकेशन फीस भी भरनी होती है।

ये भी पड़े : Passport Application in India : How to Apply ?

IGNOU से B.SC Course में एडमिशन कैसे मिलेगा और इसमें एग्जाम कैसे होते है ?

 

इग्नू यूनिवर्सिटी में IGNOU B.SC Course कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अआप को १२ वि पास होना अनिवार्य है और आपको अगर IGNOU B.SC Course कोर्स के लिए आवेदन करना है तो इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन के लिए आप आवेदन क्र सकते है। इसके लिए आपको ऑनलइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपके सभी जरुरी कागज़ जैसे आधार कार्ड , मेरिट कार्ड बारवी का , फोटोज और बिरथ सर्टिफिकेट और अन्य वेबसाइट पर बताये गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते ह।

 

IGNOU B.SC Course कोर्स में एग्जाम देने के लिए आपको ऑनलाइन सम फॉर्म भरणा होता है जिसके बाद आपको एडमिट कार्ड इशू किआ जाता है जिसके बाद आप एग्जाम किसी भी बताये गए इग्नू सेण्टर में जाकर एग्जाम दे सकते है।

 

IGNOU से रिजल्ट और डिग्री कैसे मिलता है ?

 

IGNOU B.SC Course एक ३ साल का ग्रेजुएट कोर्स है जिसमे आपको हर साल एक बार एग्जाम देना होता है और हर एग्जाम के बाद आप-को उसका रिजल्ट – इग्नू के रिजल्ट्स के पेज पे मिल जाता है जो की आपको इग्नू की वेबसाइट पर मिल जाएगा। जब आपके तीन साल का रिजल्ट आजाता है तो उसके बाद इग्नू के सेण्टर से अपनी फाइनल डिग्री लोए सकते है। IGNOU B.SC Course कोर्स करने से आप किसी भी सरकारी पोस्ट य सरकारी नौकरी , या किसी प्राइवेट इंडस्ट्री या प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

 

ये भी पड़े : American Visa from India : Charges , Duration and Expenses

 

दोस्तों तो अब आपको ये जानकारी मिल; हाई होगी की कैसे आप इग्नू से IGNOU B.SC Course कोर्स क्रिके अपना करियर और भी बेहतरीन बना सकते है । अगर आप इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग करके IGNOU B.SC Course कोर्स क्र लेते है तो आप इसके साथ साथ कोई और बी डिप्लोमा कोर्स क्र सटके है जो आपकी डिग्री में आपको बहुत ही काम देगी। इस पोस्ट में आपको बताया गया की कैसे आप इग्नोसे से ब। सक कोर्स डिस्टेंस लर्निंग से कर सकते है , ब। सक कोर्स करने के क्या फायदे है , ब। सक कोर्स करने के लिए आपको कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी है , इग्नू यूनिवर्सिटी से IGNOU B.SC Course करने में आपको कितनी फीस भरनी होती है , इग्नू से IGNOU B.SC Course करने के लिए आपको कैसे यूनिवर्सिटी में अध्मनिशन लेना है। अगर आप IGNOU B.SC Courseसे जुडी कोई बी बात हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में किसी भी कोर्स या यूनिवर्सिटी से जुड़े सवाल पूछ सकते है।

Leave a Comment