दोस्तों अपने करियर के लिओए म्हणत करना बहुत जरुरी है कयोकमयी अगर आप अपने करियर के लिए म्हणत नहीं कर पते तो आपको साड़ी जिन्दी ये प्रस्ताव होता है की आप उस समय में कुछ काम करते तोह आज आपकी जिंदगी थोड़ी बेहतर हो सकती थी। दोस्तों अब डिजिटल दुनिया हैं जिसमे अगर आपको कुछ भी सामान घर पर मंगवाना है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद आपको उसमे अपने लिए सामग्री का आर्डर आपको ऑनलाइन देना होगा। तोह क्या आपको पता है की ये एप्लीकेशन कैसे बनाये जाते है और कोण इन्हे बनता है। पुरे वर्ल्ड में बात करे तो आप देखेंगे की अधिकतर भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों काम करते है और उन्हें अचे पैसे भी मिलते है।
तोह कंप्यूटर इंजीनियर बनने की शुरुवात होती है एक डिग्री से जो आप किसी भी कॉलेज से ले सकते है लेकिन इस बिजी सचेडूले होने से आज कल के के बच्चे अपनी पढाई में ढ़याँज नहीं दे पाते। एक कंप्यूटर इंजीनियर बंनने के लिए करना बहुत जरुरी है तो इस पोस्ट मके आपको बताएंगे की कैसे आप ऑनलाइन कर सकते है , ऑनलाइन करने में आपको कितनी फीस देनी होगी ऑनलाइन करने में आपको कितना समय लगेगा और का आपको IGNOU यूनिवर्सिटी IGNOU B.Tech Course डिग्री कैसे मिलती है।
IGNOU B.Tech Course क्या है और इस से क्या होता है ?
दोस्तों B.Tech Course एक कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री है जिस से आप को बहुत ही अछिओ नौकरी मिल जाती है और इस डिग्री को करने से आपको एक हुनर मिल जाता है सभी तरह के कंप्यूटर से जुड़े काम करना का जैसे आप किसी bhi कस्टमर को coding करके अच्छी वेबसाइट , मोबाइल एप्लीकेशन या आप किसी और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्र में जा सकते है।
IGNOU B.Tech Course ऑनलाइन करने के लिए आप इग्नू यूनिवर्सिटी क्यों चुने ?
इग्नू एक ओपन University है जो की सभी स्टूडेंट्स को एक मौका देती है स्टडी फ्रॉम होम का जिस से आप कोई बी डिग्री घर से कर सकते है चाहे वो बीकॉम हो या ललब। इसमें आप की पढाई का खर्च भी कम आता है।
ये भी पड़े : IGNOU Assignment Status Check Online – Submission , Fees and Online IGNOU Assignment
IGNOU B.Tech Course करने के बाद आपका करियर कैसे हो गा?
Btech करने के बाद आप किसी भिओ सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इस से आपको एक अछि कंपनी जैसे इन्फ़ोसिव या आई बी म में सीधा नौकरी आवेदन के लिए कजा सकते है और काम से काम एक लाख की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही आप किसी भी कंप्यूटर की कंपनी में सीधा नौकरी या आप अपना खुद का डिजिटल काम शुरू क्र सकते है।
IGNOU B.Tech Course करने के लिए कागज , फीस और समय कितना लगेगा ?
दोस्तों अगर इग्नू से B.Tech Course करने की बात करे तो आप जान ले की आप ये कोर्स काम से काम तीस हज़ार में कर सकते है जिसमे आपको साल में एक बार अपने एग्जाम देने होते होते है और तीस हज़ार को आप्को० साल में किस्तों में तीन बार भरना होता है। एक तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसके साथ साथ आप से ही कॉपी और b.tech डिप्लोमा या कंप्यूटर में मास्टरी कोर्स कर सकते है।
IGNOU B.Tech Course के लिए आवेदन कैसे करे ?
अगर आप स से करने के लिए आवेदन करना है चाहते है तो सबसे पहले आपको की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर B.Tech Course कोर्स के लिए ढूंढा होगा , उसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड , बारवी की मार्कशीट , फोटोज और फीस के साथ आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन ही डिग्री के लिए आवेदन देना होगा।
IGNOU B.Tech Course ऑनलाइन B.Tech Course से डिग्री कैसे लेना है ?
जब आप IGNOU से ऑनलाइन डिग्री करते है तो आपको इसमें हर सल में एक बार एग्जाम देने होते है और आपको हर एग्जाम का रिजल्ट उस से अगले 2 महीने में मिल जाता है। जब आपके पास 3 साल के अंत किआ रिजल्ट होता है तो आपको एक फाइनल डिग्री लेना होती है जो आपको ऑनलाइन फाइनल डिग्री या इग्नू के सेंटर से मिल जाती है।
दोस्तों आप इग्नू से सभी प्रकार के डिप्लोमा कोर्स और डिग्री ऑनलाइन कर सकते है , इस से आपको बिना किसी बी कॉलेज में जाये आसान रहता है अपनी मर्जी से कभी भी ऑनलाइन अपने कोर्स के लिए स्टडी मटेरियल डाउनलोड क्र सकते है और आप जब भी इग्नू से किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करते है तो आपको आपके घर पर ही सभी बुक्स और स्टडी मटेरियल भेज दिया जाता ह। आपकी मदद के लिए टीवी पर आप इग्नू का चैनल भी देख सकते है और हर शनिवार और रविवार को आपको एक क्लास अटेंड करनी होती है।
ये भी पड़े : IGNOU B.SC Course Kaise Kare – IGNOU B.SC Course Fees, Duration , Eligibility and Exam
दोस्तों तोह अपने ऊपर इस Post में जान लिया की आप कैसे B.Tech Course की डिग्री करके अपने लिए एक अछि नौकरी पा सकते है और अगर बात करे सैलरी पैकेज की तो इग्नू से ऑनलाइन B.Tech Course करने का आपको कम से कम दस लाख की सैलरी है तो आप सोच सकते है की आपको इस से बहुत फायदा होता है। तोह आपने इस पोस्ट में सीखा की कैसे आप अपने लिए की डिग्री लोए सकते है। के लिए आपको किन कागज़ो की जरुरत पड़ेगी। ऑनलाइन के लिए आपको कैसे और किस फार्म को भरना है। आपको कैसे कैसे एग्जाम देकर अपनी डिग्री लेनी हैं। अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई बी सवाल है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है।