दोस्तों पढाई जीवन में बहुत जरूरी होती है , क्योकि जब आओ पढ़ लिख जाते है तो आपका जीवन जीने में और बी सरल हो जाता है और आप अपने लिए जीवनी अछि चलवाने के लिए अच्छे पैसे भी कमा पाते है। जीवन में पढाई का महत्व है , हर बच्चा बचपन में ये सपना देखता है की उसे डॉक्टर , या इंजीनियर बनना है जिस से समाज में उसकी एक पहचान बन सके और लोग उसे सम्मान दे जीस से वो समाज में सर उठा कर जी सके। वही पेरेंट्स भी यही चाहते है की उनके बच्चे अच्छी से अच्छी नौकरी को हासिल कर अपने कजीवन का गुजर बसर करे और उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। पर ये सब सपने चूर चूर हो जाते है जब स्टूडेंट्स के पास या फिर उनके माँ बाप के पास इतने पैसे नहीं होते की वो अपने बच्चो की अच्छी शिक्षा दिलवा सके। कुछ बच्चे अपना फ्यूचर अब्रॉड स्टडीज में देखते है जिस में बहुत सरे पैसे की जरुरत पड़ती है तो इन पैसो का इंतजाम कैसे होता है ।। इन सभी बातों का एक ही इलाज होता है Self Education Loan।
Education Loan लेने से सभी बच्चे अपने सपने पुरे कर पाते है। अगर आपके बच्चे अपने करियर की तरफ अग्रसर करना चाहते है या आप अपने लिए Education Loan लेना चाहते है तो आप इस पोस्ट को कध्यान से पढ़िए आपको इस पोस्ट में बताया गया है की Education Loan क्या होता है , Self Education Loan कहा से ले सकते है , Education Loan लेने के लिए आपको क्या फोर्मलिटीय पूरी करनी होती है , Education Loan पर आपको कितना ब्याज देना होता है , Education Loan कितने समय के लिए दिया जाता है जैसे सभी सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में दिए गया है।
Education Loan क्या है ?
अगर आप एक स्टूडेंट है या आप एक परेंस्ट होने के नाते सोच रहे है की आपके बच्चो के अचे फ्यूचर के बारे में तो आपको ये सोचना बहुत जरूरी है की आपको या आपके बच्चो को अछि से शिक्षा मिले ताकि वो आगे जाकर डॉक्टर , इंजीनियर या पालिसी अफसर बन सके और अपने भविष्य को सवार सके। इस काम में आपको सहायता करता है Education Loan जब आपको ये पता होता है की आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप एक अचे कॉलेज में पद सके जिसमे आपको एक अच्छी पैकेज की नौकरी मिल सख्ती है या आपके बच्चे एक अच्छे कोर्स के लिए बहार पड़ना चाहते है तो Self Education Loan के जरिये उनके सपने पुरे कर सकते है। आप किसी भी बैंक से Education Loan ले सकते है।
Education Loan कहा से ले सकते है ?
दोस्तों बहुत से सरकारी और प्राइवेट बैंक्स है जो आपको Education Loan लेने में मदद करते , पर Education Loan लेने में आपको बहुत साड़ी फॉर्मलिटीज पूरी करनी होती है। इसमें लोन देने वाली कपोमपानी या बैंक्स आपसे एक गारंटर के रूप के किसी व्यक्ति या किसी कंपनी या किसी सोसाइटी की गारेंटी मांगते है ताकि किसी भी बुरे समय में वो गारंटी से लोन पूरा कर सके। ज्यादातर बैंक्स अचे कोर्स और फ्यूचर में अछि इनकम देने वाले कोर्स के लिए ही लोन देते है।
ये भी पड़े : IGNOU Assignment Status Check Online – Submission , Fees and Online IGNOU Assignment
Education Loan के लिए क्या क्या करना होता है ?
दोस्तों अगर आप एड्डुकेशन लोन लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन किसी भीब बैंक से ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के लिए एप्लीकेशन डाल सकते है। अगर Self Education Loan लेना चाहते है तोह आपको इन कागज़ो की जरुरत पड़ती है ;
- आपका एजुकेशन प्रूफ
- आपका आधार कार्ड
- आपका पैन कार्ड डिटेल्स
- आपके बैंक खाते की डिटेल्स
- आपका इनकम प्रूफ
- अड्रेस प्रूफ
- आपके कोर्स की डिटेल्स
- यूनिवर्सिटी या कोर्स की फीस
- गारेंटर की डिटेल्स।
Education Loan पर आपको कितना ब्याज देना पड़ता है ?
अगर आप कोई Education Loan लेना चाहते है तो आप किसी भी बैंक से कम से कम छे परसेंट में लोन ले सकते है और अगर आप किसी भी फाइनेंसियल एजेंसी से लोन के लिए अप्लाई करते है तो रिस्क ज्यादा होने की वजह से आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।
Education Loan न वापस करने पर क्या होता है ?
अगर Self Education Loan लेलेते है और किसी वजह से आप वापस करने में असमर्थ रहते है तो आपको कुछ समय दिया जाता है लोन वापस करने के लीयते उसके बाद आपके नाम पर सरकारी मुकदमा किआ जाता है जिसके बाद आपके गारेंटर से भी लोन के लिए कहा जाता है और दोनों व्यक्तियों पर भी केस हो सकता है।
Education Loan के लिए एजेंट से मदद ले या बैंक से ?
दोस्तों अगर Self Education Loan लेना चाहते है तो आपको हमारी राय में किसी भी बैंक से ही Education Loan लेना चाहिए क्योकि उसमे आपको काम शर्तो में आसान किश्तों में या तुरंत लोन मिल जाता है जबकि अगर आप किसी प्राइवेट बैंक से लोन लेते है तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।
ये भी पड़े : IGNOU B.SC Course Kaise Kare – IGNOU B.SC Course Fees, Duration , Eligibility and Exam
तो दोस्तों अब आप सिख ही गए होंगे की कैसे आप अपने लिए या अपने बच्चो के लिए एक अच्छा Education Loan Bank से या किसी और एजेंसी से ले सकते है और आपको इस पर कितना ब्याज देना होता है । दोस्तों कुछ ऐसी संसथान ऐसे भी है जो ये लोन आपको बिना ब्याज के भी दे देते ह। Education Loan लेने के बाद आप उस पैसो को सिर्फ पढाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है अगर आप उस पैसे को किसी और कारन के लिए इस्तेमाल करते है तो आप पर बांबक द्वारा क़ानूनी करवाई की जा सकती है। अगर आपको इस पसत से जुडी कोई बी बात समझने में कोई परेशानी हुई या Self Education Loan लेने में हमसे कुछ मदद चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बेताब सकते है या फिर आप हमें कांटेक्ट उस पेज के थ्रू भीब कांटेक्ट करके बता सकते है। दोस्तों अगर आपको काम लोन की जरुरत है तो आप पर्सनल लोन लेकर भी काम चला सकते है , क्योकि Education Loan में बैंक की फॉर्मलिटीज बहुत ज्यादा होती है।